Mann Ki Baat 100th Episode: दुनियाभर में गूंजी पीएम मोदी के 'मन की बात', लंदन में भारतीय हुए गदगद, तारीफ में कही ये बात
Mann Ki Baat 100th Episode: लंदन के इंडिया हाउस (India House) में मन की बात कार्यक्रम का 100वें एपिसोड को सुनने के बाद गायिका रागेश्वरी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह शानदार है.
Mann Ki Baat 100th Episode In London: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (30 अप्रैल) को रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए न केवल देशवासियों को, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड था, महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ.
इस दौरान मन की बात के 100 वें एपिसोड को लेकर लंदन (London) में रहने वाले भारतीयों में भी गजब का उत्साह देखा गया. इसको लेकर लंदन के समयानुसार सुबह 4 बजे ही मन की बात का प्रसारण किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भारतीय समुदाय से जुड़े लोगों ने पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम को सुना.
सुबह से खचाखच भरा हुआ था लंदन का इंडिया हाउस
लंदन के इंडिया हाउस (India House) में मन की बात कार्यक्रम का 100वें एपिसोड को सुनने के बाद गायिका रागेश्वरी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह शानदार है. सुबह 4 बजे उठना, तैयार होना और यहां आना बेहद ही शानदार अनुभव रहा. मुझे लगता है कि इससे केवल देश के लोग एक साथ नहीं होते है, बल्कि इससे युवाओं को भी बहुत ही ज्यादा प्रेरणा मिलती है.
#WATCH | London, UK | After listening to the 100th episode of #MannKiBaat at India House, singer Raageshwari says, "I think it is fantastic. Waking up at 4 in the morning, getting ready and coming here - absolutely fruitful...I think it brings not just the country together but it… pic.twitter.com/Giu1YzQcuY
— ANI (@ANI) April 30, 2023
उन्होंने कहा कि ये देखना बहुत ही अच्छा लगा कि सुबह-सुबह लोग पीएम मोदी की मन की बात को सुनने के लिए इंडिया हाउस में मौजूद थे. वहीं लेखक अमीश त्रिपाठी ने लंदन के इंडिया हाउस में मन की बात के 100 एपिसोड को सुनने के बाद कहा कि इसमें पूरी दुनिया ने उत्साह के साथ भाग लिया है. उन्होंने कहा कि सुबह 6:30 तक पूरा इंडिया हाउस का रूम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था.
असली बधाई के हकदार सुनने वाले- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने में कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि मुझे 100वें एपिसोड को लेकर हजारों चिठ्ठियां और संदेश मिले हैं. इन चिट्ठियों को पढ़कर मन भावुक हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों ने मुझे मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर बधाई दी है, लेकिन असली बधाई के हकदार तो इसे सुनने वाले हैं.