Private Space to Prisoners: इन देशों में कैदियों को मिलता है पार्टनर का प्यार, जेल प्रशासन की ओर से ये सुविधाएं
Private Space Given to Prisoners: रिसर्च से पता चलता है कि जब कैदी अपने जीवनसाथी के साथ कुछ निजी समय बिताते हैं तो उनका व्यवहार सकारात्मक तरीके से बदल जाता है.
Private Space given to Prisoners: दुनिया के कई विकसित देशों की जेलों में कैदियों को खास सुविधाएं दी जाती हैं. vice.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेल के कैदियों को लेकर काफी रिसर्च की गई है. रिसर्च से पता चलता है कि जब कैदी अपने जीवनसाथी के साथ कुछ निजी समय बिताते हैं तो उनका व्यवहार सकारात्मक तरीके से बदल जाता है. उनके पारिवारिक संबंध जितने बेहतर होंगे, उनके जीवन की गुणवत्ता भी उतनी ही बेहतर होगी. ऐसा दावा है कि अमेरिका के राज्यों में कैदियों को उनके जीवनसाथी के साथ निजी पल बिताने का मौका दिए जाने के बाद, जेल में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है. 2012 में एक अध्ययन किया गया था, जिसमें पाया गया कि कैदियों के लिए निजी तौर पर अपने जीवन साथी से मिलने का अवसर बेहतर व्यवहार करने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन था.
बेल्जियम में प्राइवेट जगह जाने की अनुमति
यूरोप के बेल्जियम में कैदी अगर किसी से अकेले में मिलना चाहता है तो इसके लिए उसके पास लीगल पार्टनर होना जरूरी है. अगर ऐसा है तो कैदी को एक प्राइवेट जगह उपलब्ध कराई जाती है. वहां के कानून के मुताबिक, एक कैदी महीने में एक दिन दो घंटे के लिए प्राइवेट जगह पर अपने पार्टनर से मिल सकता है. रिपोर्ट में एक महिला कैदी का जिक्र किया गया है. महिला को जेल में हर महीने 4-4 घंटे के लिए अपने बॉयफ्रेंड से प्राइवेट जगह में मिलने की अनुमति थी. रिपोर्ट में बॉयफ्रेंड से मिलने को लेकर महिला की बेचैनी का जिक्र है. वह किस तरह इस मुलाकात के लिए अपने चेहरे पर मेकअप करती हैं और फिर एक-एक एल का इंतजार करती है, यह सब बताया गया है.
ब्रिटेन में कैदियों को घर जाने की मिलती है छुट्टी
ब्रिटेन की जेल में कैदियों को अपने पार्टनर से प्राइवेट जगहों पर मिलने की अनुमति नहीं होती. कुछ कैदियों को हर 14 दिन में एक दिन के लिए परिवार से मिलने के लिए घर जाने की अनुमति दी जाती है. हालांकि, ऐसा कम होता है और केवल उन्ही कैदियों को अनुमति मिलती जिनके साथ कम रिस्क होता है.
अलग-अलग देशों में कई तरह की सुविधाएं
कई देशों में जेलों में कैदियों को अपने पार्टनर से मिलने कि अनुमति दी गई है. साथ ही कुछ देश प्राइवेट जगह की सुविधा भी देते हैं. ऐसे देशों में जर्मनी, रूस, स्पेन, बेल्जियम, सऊदी अरब, डेनमार्क, अमेरिका के कुछ राज्य और इस्राइल हैं. यहां तक कि कुछ देशों में समलैंगिकों को भी ये अधिकार मिले हुए हैं.
साथी के साथ रहने का अधिकार
वैवाहिक अधिकार पति-पत्नी को साथ रहने का अवसर देते हैं. इसी वजह से जेल में मौजूद कैदियों को अपने जीवनसाथी से मिलने दिया जाता है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि इसका कैदियों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ें: UAE: भारतीय ड्राइवर को चुकाना होगा 18 लाख का ब्लड मनी, सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत के बाद दुबई कोर्ट का आदेश