अमेरिका में पेंसाकोला नेवल एयर स्टेशन पर गोलीबारी, शूटर समेत दो की मौत कई घायल
जांच अधिकारी हर एंगल से घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस घटना में किसी आतंकी संगठन का हाथ है या नहीं.
वाशिंगटनः अमेरिका के पेंसाकोल नेवल एयर स्टेशन बेस से बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिकी नौसेना के मुताबिक नेवल बेस पर गोलीबारी कर रहे शूटर को मार गिराया गया है. शूटर की ओर से जारी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. घटना स्थल के आस-पास मौजूद लोगों को वहां से हटा दिया गया है.
एक अधिकारी ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जांच अधिकारी हर एंगल से घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.
हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस घटना में किसी आतंकी संगठन का हाथ है या नहीं. पेंसाकोला नेवल एयर स्टेशन अमेरिकी नौसेना, मरीन फोर्स और कॉस्ट गार्ड की प्रारंभिक ट्रेंनिग का बड़ा सेंटर है.
कोलकाता में छह साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, एक गिरफ्तार