Hindus Attacked in Bangladesh: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार का गठन कर हो चुका है. पड़ोसी देश में कई जगहों पर हिंदू समुदाय के लोग अपने ऊपर हुए हिंसे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. अब विदेशों में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. टोरंटो में हिंदू, ईसाई, बौद्ध और यहूदी मूल के एक हजार से अधिक कनाडाई लोगों ने बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
बांग्लादेशी मस्जिदों को भेजे ईमेल
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक टोरंटों में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में लोगो ने 'हमें न्याय चाहिए- बांग्लादेश बांग्लादेश' के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कनाडा सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लिए वहां की सरकार पर दवाब डालने का आग्रह भी किया. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों में एक दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने टोरंटों में बांग्लादेशी मस्जिदों को ईमेल भी भेजे, लेकिन मस्जिदों से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो भी रहा है वह उनके भाइयों के साथ हो रहा है.
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के युवाओं से की अपील
बांग्लादेश की लगभग 170 मिलियन जनसंख्या में लगभग 8 फीसदी हिंदू हैं, जो पारंपरिक रूप से आवामी लीग पार्टी को समर्थन करते रहे हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिंसा प्रभावित देश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की निंदा करते हुए इसे जघन्य करार दिया था. उन्होंने युवाओं से सभी हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों की रक्षा करने का आग्रह किया था. बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर उन्होंने कहा था कि वे मेरे भाई हैं, हमने एक साथ लड़ाई लड़ी है और हम एक साथ रहेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को 52 जिलों में हमलों की कम से कम 205 घटनाओं का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें : हिंदुओं पर न थमे हमले तो संत समाज बांग्लादेश कूच को भी तैयार- महामण्डलेश्वर का ऐलान, मोदी सरकार से कर दी ये मांग