Knife Attack In France: फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में एक व्यक्ति ने वहां के सेंट्रल रेलवे स्टेशन गारे डू नॉर्ड (Gare Du Nord central railway station) पर यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. फ्रांस के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में छह लोग घायल हो गए. 


समाचार एजेंसी सीएनएन ने फ्रांस पुलिस के हवाले से बताया है कि हमला करने वाला व्यक्ति अकेले था और उसने स्थानीय समयानुसार तड़के सुबह 6:45 पर लोगों पर हमला किया. 


हमले के बाद क्या बोली पुलिस?
पुलिस ने आगे कहा कि हमलावर के हमले के दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने हमलावर को न्यूट्रलाइज करने के लिए उस पर ओपन फायर किया जिससे हमलावर घायल हो गया. पेरिस अभियोजक कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इस हमले में करीब छह लोग घायल हो गए जिनमें से एक काफी गंभीर स्थिति में है.


क्या बोले फ्रांस के गृहमंत्री?
गृह मंत्री जेराल्ड डर्मैनिन बुधवार सुबह हमले के तुरंत बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इससे पहले हमले के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि हमलावर को न्यूट्रलाइज्ड कर लिया गया है. 






जेराल्ड डर्मैनिन ने मीडिया से बात करते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को शबासी देते हुए कहा कि उन्होंने हमलावर को समय रहते काबू में कर लिया नहीं तो वह कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था.


फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ यह पहला हमला नहीं है. इससे पहले भी वहां पर कई हमले हो चुके हैं जिसमें पीड़ितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते साल सितंबर महीने में भी एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर अपने नागरिकों को नुकसान पहुंचा दिया था. जिससे लोगों को मौत हो गई थी.


कनाडा ने महिंदा और गोटाबाया पर लगाया प्रतिबंध, वजह आपको जरूर जाननी चाहिए