Istanbul Blast Video: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में रविवार (13 नवंबर) को एक बम विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर इस धमाके के वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें विस्फोट से हुए नुकसान के बीच जमीन पर कई लोगों को दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर, यूजर्स ने कहा कि ये धमाका टकसिम स्क्वायर पर हुआ है.


फुटेज में एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंचती नजर आ रही है. वीडियो में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं. इस्तिकलाल स्ट्रीट बेयोग्लू के मध्य जिले से होकर गुजरती है, जो कई विदेशी निवासियों का घर है और अक्सर यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की मौजूदगी रहती है. 






वीडियो में देखा गया आग का गोला


ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक आग का गोला देखा जा सकता है. विस्फोट के समय कई सड़क पर टहल रहे थे. इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू के अनुसार, मध्य इस्तांबुल में रविवार को ये विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हो गए. इमामोग्लू ने ट्विटर पर लिखा, "इस्तिकलाल स्ट्रीट पर विस्फोट के बाद हमारी पुलिस और स्वास्थ्य टीमें सहायता करने में जुट गई हैं. ऐसे में भय और दहशत पैदा करने वाली पोस्ट से बचना आवश्यक है."






शाम के समय हुआ धमाका 


तुर्की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ये विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार शाम 4:20 बजे हुआ है. उस वक्त इस स्ट्रीट पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इससे पहले तुर्की में 2015 और 2017 के बीच इस्लामिक स्टेट समूह और प्रतिबंधित कुर्द समूहों ने कई घातक बम विस्फोट किए थे.


ये भी पढ़ें- 


China Taiwan Tension: उकसा रहा ड्रैगन! ताइवान में दिखे चीन के 36 फाइटर जेट और 3 नौसेना के जहाज