France Election 2022 Result: फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं औऱ इसमें इमैनुल मैक्रों ने विरोधी मरीन ले पेन को हराकर फिर से राष्ट्रपति का पद अपने नाम किया है. वहीं हार के बाद मैक्रों की विरोधी और फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को "शानदार जीत" बताया, जबकि इमैनुएल मैक्रों से उनकी हार का अनुमान पहले से ही लगाया गया था.


राजनीति को जारी रखने का किया वादा


53 वर्षीय मरीन ले पेन ने अपने राजनीतिक सफर को आगे भी जारी रखने का वादा करते हुए कहा कि मैक्रों को लगभग 58 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि मुझे करीब 42 प्रतिशत. यह नजदीकी मुकाबला था, ऐसे में मैं कसम खाती हूं कि मैं हारने के बाद भी फ्रांस को कभी नहीं छोड़ूंगी. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि, "हम जिन विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. यह परिणाम अपने आप में एक शानदार जीत का प्रतिनिधित्व करता है."


दूसरे दलों से साथ आने का आह्वान किया


मरीन ले पेन अब अगल चरण के चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. उन्होंने सपोर्टर्स से इसके लिए अभी से नए प्रयास का आह्वान किया है. उन्होंने राष्ट्रपति के अन्य विरोधियों से भी उनकी राष्ट्रीय रैली (आरएन) पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया.


कौन हैं मरीन ले पेन


मरीन ले पेन अपनी कट्टर छवि की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस चुनाव में भी वह इस वजह से काफी चर्चा में रहीं. उन्होंने पहले चरण के चुनाव से पहले 7 अप्रैल को ऐलान किया था कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनने वालों को जुर्माना देना पड़ेगा. ले पेन ने कहा था कि जिस तरह गाड़ियों में सीटबेल्ट पहनना अनिवार्य है, उसी तरह ये फैसला भी लागू किया जाएगा कि मुसलमान सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब न पहनें.


ये भी पढ़ें