वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी समुद्री टोही विमान के दो समूह अलास्का हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र में शनिवार को घुस गए. रूसी विमानों की पहचान करने वाले ‘नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमान’ ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘रूसी विमान अलास्का के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में रहा और यह संप्रभु संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसा.’’
एनओआरएडी एक द्विराष्ट्रीय कमान है जो अमेरिका और कनाडा दोनों की रक्षा पर ध्यान केन्द्रित करती है. मीडिया को जारी बयान के मुताबिक अमेरिका और कनाडा के हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में विमान के घुसने का पता लगाना और उसकी निगरानी रखना यह दिखाता है कि एनओआरएडी कैसे अपने हवाई क्षेत्र चेतावनी और हवाई क्षेत्र नियंत्रण मिशन का पालन कराता है.
एनओआरएडी कमांडर जनरल टेरेंस जे ओ शाउघनेसी ने कहा, ‘‘एनओआरएडी अमेरिका और कनाडा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अमेरिका तथा कनाडा के हवाई क्षेत्र की ओर आने वाले विमानों का पता लगाने, पीछा करने और उनकी पहचान करने की अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.’’
अमेरिका के अलास्का में घुसा रूस का मरीन एयरक्राफ्ट
एजेंसी
Updated at:
22 Sep 2018 11:44 AM (IST)
अमेरिका ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘रूसी विमान अलास्का के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में रहा और यह संप्रभु संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसा.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -