पाकिस्तान मुस्लीम लीग - एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने एक बार फिर प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव से पहले देश में बनाए जा रहे तनाव के माहौल के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने औऱ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.


'किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए'


मरियम ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं या कानून-व्यवस्था को खराब कर रहे हैं उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे फेंक दिया जाना चाहिए. इसमें इमरान खान भी शामिल हैं. इमरान खान अभी लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इंशाअल्लाह ऐसा होगा. इनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए,”










'अपने और समर्थकों के लिए बढ़ा रहे मुसीबतें'


मरियम ने कहा कि, इमरान खान आज जो कुछ भी कर रहे हैं, उन सबको उनके खिलाफ डोजियर और चार्जशीट में जोड़ा जाएगा. इनकी सूची लगातार लंबी होती जा रही है. वह अब खुद के साथ ही अपने लोगों के लिए भी मुसीबतें बढ़ा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में जो कुछ कहा है उसके लिए उन्हें अपनी नाक से भुगतान करना होगा. फिर न कहना बताया नहीं."


ये भी पढ़ें


अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने समर्थकों से कहा- आपको लगता है हम हार रहे हैं लेकिन...


शाहबाज शरीफ ने फिर दोहराया 'भिखारी चयनकर्ता नहीं हो सकते', कहा- 'इमरान पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा'