Meta Latest Update:  सोशल मीडिया के दिग्गज मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में मेटा (Meta) के नए फैसले का ऐलान किया. जुकरबर्ग के मुताबिक अमेरिका में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब थर्ड-पार्टी फैक्ट-चेकिंग को बंद किया जाएगा. इस फैसले को उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थन में बताया खासकर डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापसी के बाद. जुकरबर्ग ने कहा कि अब मेटा अपने प्लेटफॉर्म्स पर राजनीतिक कंटेंट को बढ़ावा देगा.


इस ऐलान के दौरान जुकरबर्ग की कलाई पर बंधी लग्जरी घड़ी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. जानकारी के अनुसार ये घड़ी थी ग्रूबल फोर्सी हैंड मेड 1 (Greubel Forsey Hand Made 1) जिसकी कीमत लगभग 9 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ इंडियन रुपये है. अब जुकरबर्ग की कलाई पर बंधी ये घड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 






एक मॉडल बनाने में लगते हैं करीब 3 साल


ग्रूबल फोर्सी हैंड मेड 1 वॉच दुनिया की सबसे दुर्लभ और महंगी घड़ियों में से एक मानी जाती है. इस घड़ी की विशेषता ये है कि इसे हाथ से बनाया जाता है. इसके 95% हिस्से हाथ से तैयार होते हैं, जिसमें सबसे कठिन हिस्सा हेरस्प्रिंग भी शामिल है. एक घड़ी बनाने में लगभग 6,000 घंटे का समय लगता है यानी करीब 250 दिन. इसको बनाने में करीब 3 सालों का समय लग सकता है. ऐसे में हर साल इस घड़ी के सिर्फ 2-3 मॉडल ही बन पाते हैं, जिसकी वजह से यह और भी खास बन जाती है.


30 मीटर तक पानी में रेसिस्टेंट


ग्रूबल फोर्सी हैंड मेड 1 घड़ी में 272 अलग-अलग हिस्से होते हैं, जिन्हें बेहद बारीकी से हाथ से तैयार किया जाता है. इसमें “ग्राटे” फिनिश, पॉलिश किए गए किनारे और खास तरीके से तैयार किए गए फ्लेम-ब्लू हैंड्स जैसी डिटेलिंग शामिल हैं. इसका केस व्हाइट गोल्ड से बना होता है और पावर रिजर्व 60 घंटे तक चलता है. इस घड़ी का पानी में 30 मीटर तक रेसिस्टेंट होना इसकी एक और खास विशेषता है. 2020 में इसे “बेस्ट मेन्स कॉम्प्लिकेशन वॉच” का खिताब भी मिल चुका है.


कौन-सी है दुनिया की सबसे महंगी घड़ी? 


हालांकि ग्रूबल फोर्सी हैंड मेड 1 सबसे महंगी घड़ी नहीं है. दुनिया की सबसे महंगी घड़ी का खिताब ग्राफ डायमंड्स हॉलुसिनेशन (Graff Diamonds Hallucination) को जाता है, जिसकी कीमत 55 मिलियन डॉलर (लगभग 455 करोड़ रुपये) है. ये घड़ी रंग-बिरंगे दुर्लभ हीरों से बनी है जो अलग-अलग आकारों और रंगों में मौजूद होते हैं. इसे ग्राफ डायमंड्स कंपनी ने 2014 में पेश किया था और ये घड़ी विलासिता और शाही स्टाइल का प्रतीक मानी जाती है.


ये भी पढ़ें: शीशमहल vs राजमहल पर पहुंची दिल्ली की सियासी जंग, आमने सामने आए AAP-BJP, जानें किसके क्या आरोप?