Mark Zuckerberg News: डोनाल्ड ट्रंप की 'धमकी' से डरे मार्क जुकरबर्ग? फिर पूर्व राष्ट्रपति की तारीफ में पढ़ने लगे कसीदे
Mark Zuckerberg React On Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उनकी प्रतिक्रिया को प्रेरणादायक बताया है.
Donald Trump News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रंप पर हमले के बाद उनकी प्रतिक्रिया को बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक बताया. उनका यह बयान ऐसे समय आया, जब ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही जुकरबर्ग को जेल भेजने की धमकी दी थी.
ट्रंप ने 9 जुलाई को सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर मैं राष्ट्रपति बना तो धोखाधड़ी करने वालों को जेल भेज दूंगा. माना गया कि उनका इशारा जुकरबर्ग की तरफ ही था. इसके बाद जुकरबर्ग ने ब्लूमबर्ग से कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने के बाद उठते हुए और अमेरिकी झंडे के साथ अपनी मुट्ठी को हवा में लहराते हुए देखना मेरे जीवन में अब तक देखी गई सबसे खतरनाक चीजों में से एक है.
रिपब्लिकन का समर्थन करने से भी परहेज किया
हालांकि, उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन का समर्थन करने से भी परहेज किया. मेटा के सीईओ ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे, न ही उनकी आगामी चुनाव में किसी भी तरह से शामिल होने की उनकी योजना है. ज़ुकरबर्ग ने ये भी स्वीकार किया कि ट्रंप कुछ अमेरिकियों के लिए बहुत पसंदीदा हैं. बता दें कि 13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली में ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी. इसमें एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूती हुई निकल गई.
'प्रशंसा व्यक्तिगत है, न की राजनीतिक'- ट्रंप की तारीफ कर बोले जुकरबर्ग
जुकरबर्ग की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब सिलिकॉन वैली में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क, पूंजीपति मार्क आंद्रेसेन और बेन होरोविट्ज समेत कई हस्तियों ने राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का समर्थन किया है. हालांकि, जुकरबर्ग ने यह स्पष्ट किया कि ट्रंप की प्रतिक्रिया के लिए उनकी प्रशंसा व्यक्तिगत थी न कि राजनीतिक. उनकी टिप्पणी ट्रंप के इस सुझाव के बाद आई कि वह टिकटॉक पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहते, क्योंकि इससे मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें : Attack on Trumph: पाकिस्तानी पत्रकार को भारी पड़ा डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को भारत से जोड़ना, अमेरिकी अधिकारी से मिला ये जवाब