नई दिल्ली : कोरोना वायरस का असर अब बाजार पर भी दिखने लगा है. कोरोना की वजह से कई चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं तो कई के दाम गिरे हैं. पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है. हवाई किराया काफी कम हुआ है. कैब का किराया भी कम हुआ है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन भी चौपट हुआ है. एक नजर कोरोना से प्रताड़ित बाजार के हालात पर -


चीन में 960 रुपये में भरिये उड़ान
कोरोना का असल चीनी के एयरलाइंस कंपनियों पर भी पड़ा है. आपको बता दें कि चीनी एयरलाइंस 13 डॉलर में हवाई टिकटें बेच रहे हैं. यानि आप लगभग 960 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. आपको बतादें कि एक चीनी एजेंसी की खबर के अनुसार अब तक चीन में एयरलाइंस कंपनियों को 10 बिलियन यूआन का नुकसान हुआ है.

पेट्रोल पर भी कोरोना का असर

कोरोना की वजह से वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है. इस वजह से पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है. एक खबर के अनुसार,  चाइना तेल बाजार एक बड़ा ग्राहक है. लेकिन कोरोना वायरस के हमले के बाद से चीन से तेल के आयात में भारी कमी आई है.

कोरोना से चौपट हो रहा है अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन
कोरोना वायरस की वजह से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन पर भी भारी असर पड़ा है. कोरोना वायरस के खतरे के कारण इटली, जापान, ईरान और साउथ कोरिया के यात्रियों के वीजा पर रोक लगा दी है. भारतीयों को भी इन देशों की यात्रा से बचने की एडवायजरी जारी की गई है. ऐसे ही एडवाइजरी अन्य देशों में भी जारी की गई हैं. पर्यटन चौपट होने से होटल कारोबार, कैब और रेस्टोरेंट कारोबार पर भी असर पड़ा है.


महंगे हो गए सैनेटाइजर और मास्क
एन 95 मास्क की कोरोना से संक्रमित देशों में भारी मांग है. अगर बात भारत की करें तो नोएडा, दिल्ली, बेंगलुरू समेत तमाम शहरों में मास्क और हैंड सैनेटाइजर की डिमांड बढ़ी है. डिमांड बढ़ने के साथ ही इनकी कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा सामान्य सर्जिकल मास्क के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. कई देशो में स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपील की है कि मास्क और सैनेटाइजर को व्यर्थ में न खरीदें और उन्हें जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध रहने दें. एक खबर के अनुसार N95 मास्क बनाने वाली कंपनियों ने कोरोना वायरस के चलते अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है.


यहां पढ़ें

भारत सहित दुनिया में हाहाकार, जानें- तबाही से जुड़ी हर वो बात जिसका जानना जरूरी है