शादी के रजिस्ट्रेशन की संख्या में तेज गिरावट, विवाहित जोड़ों की उम्र में बढ़ोतरी के साथ ही चीन में जन्म दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स् के मुताबिक, 2019 से तुलना करें तो 2020 की पहली तीन तिमाहियों में चीन में शादी के पंजीकरण का ग्रफ 17.5 प्रतिशत तक गिरा है.
80 प्रतिशत तक गिरा पर्सेंटेज
जिआंगसू प्रांत में शादियों की संख्या में लगातार पांचवें साल गिरावट दर्ज की गई है, जबकि झेजियांग प्रांत की राजधानी हांग्जो शहर में इस साल यह आंकड़ा 2011 में रजिस्टर्ड शादियों की तुलना में 80 प्रतिशत तक कम है.
अब जन्मदर बढ़ाने की लिए कोशिशें
वहीं चीन में शादीशुदा करीब 46.5 प्रतिशत कपल 30 साल से ऊपर की उम्र का है. ये सभी कारण और कुछ दशकों से वन चाइल्ड पॉलिसी के सख्त नियमों की वजह से अभी तक चीन में जन्म दर तेजी से गिरा है और यह अबतक के सबसे कम दर 7.52 पर आ गया है. यह आंकड़ा नेशनल ब्यूरो स्टेटिस्टिक्स ऑफ चाइना का है. गिरते जन्म दर को बढ़ाने के लिए चीनी सरकार ने पिछले कुछ साल में कई कोशिशें की हैं. कानून में भी कई छूटें दी गईं हैं. अबॉर्शन आदि पर भी रोक लगाई जा रही है. अब वन चाइल्ड पॉलिसी को भी वापस लेने पर विचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें
जासूसी के आरोप में 12 रूसी राजनयिकों को अमेरिका ने निष्कासित करने का लिया फैसला
Satya Nadella Son Death: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के बेटे की मौत