डोनाल्ड ट्रंप को उनकी भतीजी ने बताया ‘क्रूर और विश्वासघाती’ बोलीं- जेल भेज देना चाहिए
मनोविज्ञानी एवं लेखिका मेरी ट्रंप अपने पिता के छोटे भाई डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यदि वाकई में किसी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए तो वह है डोनाल्ड, वरना इसका मतलब यह होगा कि हम उससे भी खराब किसी व्यक्ति को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.’’
![डोनाल्ड ट्रंप को उनकी भतीजी ने बताया ‘क्रूर और विश्वासघाती’ बोलीं- जेल भेज देना चाहिए Mary Trump told her uncle Donald Trump that](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/05172939/mary-turmp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मेरी ट्रंप ने उन पर ‘‘अपराधी, क्रूर और विश्वासघाती’’ होने का आरोप लगाया हैं. मेरी ट्रंप का कहना है कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को जेल भेजा जाना चाहिए. बता दें कि मनोविज्ञानी एवं लेखिका मेरी अपने पिता के छोटे भाई डोनाल्ड की मुखर आलोचक हैं. उन्होंने इस विचारधारा को सिरे से खारिज किया कि ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने से देश में राजनीतिक विभाजन और भी गहरा जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलाया जाना चाहिए मुकदमा
मेरी ने एसोसिएटेड प्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘बार-बार यह कहा जाना निश्चित ही अपमानजनक है कि अमेरिकी लोग इससे निपट सकते हैं और हमें अब आगे बढ़ना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वाकई में किसी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए तो वह है डोनाल्ड, वरना इसका मतलब यह होगा कि हम उससे भी खराब किसी व्यक्ति को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.’’
अपनी किताब बेचने के लिए कर रही गलत बयानबाजी
वहीं मेरी की टिप्पणियों के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘क्या उन्होंने बताया कि उनकी किताब है जो उन्हें बेचनी है.’’ मेरी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड जूनियर की बेटी हैं.उन्होंने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपने चाचा के बारे में लिखी किताब ‘‘टू मच ऐंड नेवर इनफ, हाऊ माई फैमेली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डैंजरस मैन’’ की अगली कड़ी लिखने जा रही हैं, जिसका नाम होगा ‘‘द रेकनिंग’’.
परिवार के बारे में मेरी की पहली किताब जुलाई में आई थी. सितंबर में मेरी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके भाई रॉबर्ट ट्रंप और उनकी बहन मैरीयाने ट्रंप बैरी के खिलाफ लाखों डॉलर की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें
कोरोना संक्रमित होने के बाद दुल्हन ने खिड़की से पूरी की शादी की सभी रस्में, तस्वीरें वायरल
दुनिया में कोरोना से सवा 15 लाख संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए 6.66 लाख केस, 12 हजार ने गंवाई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)