तोक्यो: दुनिया के सबसे वृद्ध 113 साल के व्यक्ति की मौत उत्तरी जापान स्थित उनके घर में हो गई. उनके परिवार ने बताया कि मसाजो नोनाका की मौत रविवार को तड़के ओशोरे स्थित उनके घर में हुई. यह स्थान जापान के उत्तर में स्थित होकाइदो के मुख्य द्वीप में है.
परिवार ने बताया कि उनकी मौत नैसर्गिक कारणों से हुई. नोनाका का परिवार पिछले चार पीढ़ियों से हॉट स्प्रींग्स इन चलाता आ रहा है.
पिछले साल उनकी उम्र 112 साल और 259 दिन हुई जिस पर उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के जीवित व्यक्ति का प्रमाण पत्र दिया गया था. उनका जन्म 25 जुलाई, 1905 को हुआ था.
यह भी पढ़ें-
केंद्र सरकार की नौकरियों में गरीब सवर्णों को 1 फरवरी से मिलेगा 10% आरक्षण, अधिसूचना जारी
कर्नाटक: रिसॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट, बीजेपी ने लड़ाई पर कसा तंज
कांग्रेस के समर्थन वाले बयान पर VHP कार्यकारी अध्यक्ष की सफाई, 'हिंदुत्व के लिए BJP ही बेहतर'
Republic Day Sale: Amazon-Flipkart पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी छूट
वीडियो देखें-