Iran New President: आखिरकार मसूद पेजेशकियान को मिली ईरान की कमान, मिल गया सुप्रीम लीडर का समर्थन
Masoud Pezeshkian: सुधारवादी मसूद पेजेशकियान को ईरान के नए राष्ट्रपति के तौर पर सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने समर्थन दिया है. मोहम्मद रेजा अरेफ को नई उपराष्ट्रपति की कमान सौंपी गई है.
![Iran New President: आखिरकार मसूद पेजेशकियान को मिली ईरान की कमान, मिल गया सुप्रीम लीडर का समर्थन Masoud Pezeshkian Endorses As New Presiden of Iran by Ayatollah Ali Khamenei Iran New President: आखिरकार मसूद पेजेशकियान को मिली ईरान की कमान, मिल गया सुप्रीम लीडर का समर्थन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/a40aea9fc2e266e70052e8fbde63a3e017221799188441074_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Masoud Pezeshkian: रविवार (28 जुलाई) को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सुधारवादी मसूद पेजेशकियान को नए राष्ट्रपति के तौर पर समर्थन दे दिया. इस संबंध में अयातुल्ला अली खामेनेई के कार्यालय के निदेशक ने एक संदेश पढ़ा. इस संदेश में सुधारवादी मसूद पेजेशकियान को समर्थन दिए जाने की बात शामिल है.
संदेश में लिखा था, 'मैं बुद्धिमान, ईमानदार, लोकप्रिय और विद्वान मसूद पेजेशकियान को रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति (President of Iran) के रूप में नियुक्त करता हूं. इस संदेश में मसूद पेजेशकियान के लिए वोट का समर्थन किए जाने की बात भी शामिल थी. बता दें कि मसूद पेजेशकियान को लगभग 54 प्रतिशत वोट मिले हैं.
सुधारवादी मसूद पेजेशकियान को ईरान में 30 मिलियन मतों में से करीब 16 मिलियन से अधिक वोट प्राप्त हुए. मसूद पेजेशकियान को संसद के समक्ष मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति की शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि 69 वर्षीय पेजेशकियन को कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने आधिकारिक जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.
कौन बना उपराष्ट्रपति?
72 वर्षीय सुधारवादी (Reformist ) मोहम्मद रेजा अरेफ को ईरान का उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. मसूद पेजेशकियान ने राज्य टीवी पर मोहम्मद रेजा अरेफ को उपराष्ट्रपति चुने जाने की घोषणा की. ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी के कार्यकाल के दौरान मोहम्मद रेजा अरेफ ने बतौर उपराष्ट्रपति और संचार मंत्री सेवाएं दी थीं.
कौन हैं मसूद पेजेशकियान?
मसूद पेजेशकियान पेशे से एक हृदय शल्य चिकित्सक (heart Surgeon) हैं. मोहम्मद खातमी के ईरान के राष्ट्रपति रहते हुए उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का पदभार मिला हुआ था. मई में हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद पांच जुलाई 2024 को मसूद पेजेशकियान ने रूढ़िवादी सईद जलीली को हराया. मसूद पेजेशकियान ने खामेनेई से मिले आधिकारिक समर्थन के बाद ईरान के नेताओं और लोगों का धन्यवाद दिया. धन्यवाद देते हुए उन्होंने राष्ट्रपति पद का बोझ उठाने की प्रतिज्ञा ली थी.
ये भी पढ़ें: Russia Warns US: पुतिन ने दी अमेरिका को न्यूक्लियर हमले की धमकी, कहा- 'अगर ऐसा हुआ तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)