अमेरिका में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी गोलीबारी, ओहियो राज्य में 9 लोगों की मौत
अमेरिका के ओहियो राज्य के डेटॉन शहर में गोलीबारी की एक बड़ी घटना सामने आई है. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. घटना में गोलीबारी करने वाले शख्स की भी मौत हो गई है. एफबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना से जुड़ी जानकारी शेयर करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिका में 24 घंटे के भीतर गोलीबारी की दूसरी घटना सामने आई है और इसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. घटना ओहियो राज्य के डेटॉन शहर में हुई है. पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि शूटर की मौत हो चुकी है. गोलीबारी में कुल 16 लोग घायल हुए है जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से आसपास के इलाकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
डेटॉन पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पुलिस ने लोगों से भी जानकारी मांगी है. पुलिस ने नंबर जारी करते हुए लिखा है कि किसी व्यक्ति के पास अगर घटना से जुड़ी कोई जानकारी है तो वह हमें बताएं. एफबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है.
#OregonDistrict #update Lt. Col. Carper: at 1:22am active shooter situation began in oregon district. The shooter is deceased. There are 9 others also deceased. At least 16 others went to area hospitals with injuries.
— Dayton Police Dept. (@DaytonPolice) August 4, 2019
बता दें कि अमेरिका के टेक्सास प्रांत में शनिवार को ही एक एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी की घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक के मुताबिक गोलीबारी की घटना में 20 लोग मारे गए हैं. यह घटना शनिवार सुबह 10 बजे घटी थी. एक स्थानीय कर्मचारी के मुताबिक पुलिस और स्वाट अधिकारी क्षेत्र को खाली करने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आम लोगों को मॉल से दूर रहने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें-
अमेरिका: टेक्सस के एक मॉल में फायरिंग में 20 की मौत, 3 संदिग्ध हिरासत में लिए गए
अमेरिका: टेक्सस के एक मॉल में फायरिंग में 20 की मौत, 3 संदिग्ध हिरासत में लिए गए