China Corona Update: चीन में एक बार फिर लॉकडाउन, कोरोना के 200 मामले मिलने के बाद बड़े पैमाने पर की जा रही है टेस्टिंग
China News: चीन में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी को देखते हुए चीन की सरकार ने कई जगह लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही अब टेस्टिंग पर भी जोर दिया जा रहा है.
China Covid-19 Update: शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी चीनी शहर चेंगदू (Coronavirus In Chengdu) में कोरोना वायरस के 200 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए. बता दें कि शहर की सरकार ने अपने 21 मिलियन निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया है. शहर की सरकार ने एक घोषणा में कहा कि बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है और ये गुरुवार रात से शुरू हुई, जो पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए रविवार तक चलेगी.
डालियान में भी लॉकडाउन
स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, 60 लाख की आबादी वाले पूर्वोत्तर शहर डालियान (Dalian Covid Cases) में गुरुवार को 100 से अधिक कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई. डालियान में तालाबंदी (Lockdown In Dalian) मंगलवार से शुरू हुई और हफ्ते के अंत तक शहर में लोगों का निकलना प्रतिबंधित रहेगा.
बीजिंग में कोरोना वायरल की स्थिति?
चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस (Beijing Coronavirus Update) की चपेट से बाहर है. हालांकि, सरकार ने राजधानी के अंदर और बाहर यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है. इसी के साथ लोगों को समय-समय पर कोविड टेस्टिंग के लिए प्रेरित भी किया जाता है.
चीन की 'जीरो कोविड' पॉलिसी
कोविड के बढ़ते मामलों को देख चीनी सरकार काफी सतर्क है और 'जीरो कोविड' पॉलिसी (Zero Covid Policy) को अपना रही है. इसमें प्रतिबंध, टीकाकरण और बेहतर चिकित्सा विज्ञान मुख्य रूप से शामिल किया गया है. चीन की सरकार अपने निवासियों को कोविड से बचाने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने पर बिल्कुल भी संकोच नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- Afghanistan Blast: जुमे की नमाज के दौरान हेरात की मस्जिद में आत्मघाती धमाका, इमाम समेत 20 लोगों की मौत, 200 जख्मी
ये भी पढ़ें- Fluxjet Train: कनाडा में चलेगी हवा से बातें करने वाली फ्लक्सजेट ट्रेन, स्पीड जानकर चौंक जाएंगे