लेबनान की राजधानी बेरूत में हुआ दिल दहलाने वाला विस्फोट, जानिए कैसे हुआ धमाका, PM ने दी प्रतिक्रिया
दियाब का भाषण बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आया है, जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों अन्य लोग घायल हुए हैं.
![लेबनान की राजधानी बेरूत में हुआ दिल दहलाने वाला विस्फोट, जानिए कैसे हुआ धमाका, PM ने दी प्रतिक्रिया Massive blast in Lebanese capital Beirut PM Hassan appeals for help लेबनान की राजधानी बेरूत में हुआ दिल दहलाने वाला विस्फोट, जानिए कैसे हुआ धमाका, PM ने दी प्रतिक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05041423/Beirut-blast.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेरूत: लेबनान के बेरूत में हुए दिल दहला देने वाले धमाके को लेकर लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे एक ख़तरनाक वेयरहाउस बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार हैं उन्हें नहीं बख़्शा जाएगा. प्रधानमंत्री के अलावा लेबनान के राष्ट्रपति ने भी इसपर बयान दिया है. राष्ट्रपति मिशेल आउन ने कहा है कि इस बात को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि आख़िर कैसे 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट वहां असुरक्षित तरीक़े से रखा हुआ था.
लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने बेरूत में धमाके के बाद टेलीविजन पर दिए एक संक्षिप्त भाषण में सभी देशों और लेबनान के मित्रों से मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘‘हम वास्तव में आपदा का सामना कर रहे हैं.’’ दियाब ने अपने वादे को दोहराया कि जो भी बेरूत के बंदरगाह पर भारी धमाके के लिए जिम्मेदार होगा, उसको इसकी कीमत चुकानी होगी. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे के कारणों पर टिप्पणी नहीं की.
दियाब का भाषण बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आया है, जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों अन्य लोग घायल हुए हैं.
Huge explosion in Lebanon's capital Beirut. More details awaited. https://t.co/JfnWyUhDuN pic.twitter.com/YRnqOibfpY
— ANI (@ANI) August 4, 2020
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह तक बंदरगाह के धुआं उठा रहा था और शहर की प्रमुख सड़कें विस्फोट की वजह से मलबे और क्षतिग्रस्त वाहनों से भरी हैं. इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है.
लेबनानी रेडक्रॉस अधिकारी जॉर्ज केट्टनेह ने बताया कि कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं एवं मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)