China Earthquake: तिब्बत में सुबह-सुबह भयंकर भूकंप, चीन से नेपाल तक हिली धरती
Earthquake: नेपाल और तिब्बत में आए इस शक्तिशाली भूकंप ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. हालांकि अब तक भूकंप से हुए नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Earthquake Strike: तिब्बत के शिगात्से शहर में मंगलवार (7 जनवरी) को एक शक्तिशाली 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टिंग न्यूज चैनल CCTV ने इसकी पुष्टि की और बताया कि भूकंप सुबह 9:05 बजे (0105 GMT) आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इस भूकंप से तिब्बत के साथ-साथ नेपाल के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.
नेपाल सरकार के भूवैज्ञानिक विभाग ने बताया कि सुबह 6:35 बजे नेपाल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल-चीन सीमा पर स्थित तिब्बत के डिंगे कांती में इसका केंद्र था, जहां 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का प्रभाव नेपाल के पूर्वी से मध्य क्षेत्र तक देखा गया, जिससे काठमांडू सहित कई क्षेत्रों में धरती हिल गई.
काठमांडू में भूकंप का प्रभाव
नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. सुबह-सुबह आए इस भूकंप ने लोगों को चिंता में डाल दिया, क्योंकि लंबे समय बाद इस तरह का बड़ा झटका काठमांडू में महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप से कितनी क्षति हुई है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. नेपाल के अन्य जिलों में भी यह भूकंप महसूस किया गया, जिससे वहां के लोग भी सहमे हुए हैं.
भूकंप का केंद्र और प्रभाव
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र की तरफ से जारी एक नोटिस के अनुसार, भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिगात्से शहर में था, जो समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. वहीं, नेपाल सरकार ने पुष्टि की कि इसका केंद्र नेपाल-चीन सीमा के तिब्बती क्षेत्र डिंगे कांती में था. भूकंप के झटके ने नेपाल और तिब्बत के कई हिस्सों को प्रभावित किया, जिससे दोनों देशों में लोग घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए. भूकंप के कारण हुए किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, लेकिन अधिकारियों द्वारा स्थिति की निगरानी की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

