एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी शहर सियालकोट (Sialkot) में भीषण विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज हुआ कि विस्फोट की आवाज पंजाब प्रांत के छावनी क्षेत्र के पास तक सुनी गई. द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ आज यानी रविवार को उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट सैन्य अड्डे पर (Sialkot military base Blast) पर कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी. हालांकि राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.


बता दें कि पाकिस्तान में पहले भी विस्फोटों की घटनाएं सामने आ चुकी है. हाल ही में बलूच विद्रोहियों ने सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है. वहीं धमाके की जगह यानी सियालकोट सैन्य अड्डा कैंट एरिया में आता है, जो पाकिस्तान के मुख्य शहर से सटा हुआ है. इस कैंट एरिया को साल 852 में ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा गया था.  


ऐसा ही मामला आया था सामने


इससे पहले 5 मार्च को पाकिस्तान के पेशावर में नमाज के दौरान शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. इस हमले में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई थी और 194 लोग घायल हो गए थे. इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली. इस बयान का अनुवाद एसआईटीई खुफिया समूह ने किया है. अमेरिका का गैर सरकारी संगठन एसआईटीई जेहादी संगठनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है.


ये भी पढ़ें:


दर्शन कुमार को 'द कश्मीर फाइल्स' में काम करने के बाद हो गया था डिप्रेशन ! बोले- 'ये बहुत ज्यादा दर्द देने वाला था...'


फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सियासी बवाल तेज, कांग्रेस ने कहा - नफरत की खेती से नहीं चलेगी जिंदगी, बीजेपी ने भी दिया जवाब