Istanbul Fire: तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल (Istanbul) में एक 24 मंजिला इमारत में भीषण आग (Massive Fire) लग गई है. ये बिल्डिंग इस्तांबुल के कादिकोय जिले में थी. तुर्की मीडिया (Turkish Media) के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इमारत में आग लगने की जानकारी के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया. इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि एक ऊंची इमारत में आग लगी हुई है और आग की लपटें इमारत के दूसरे हिस्सों में घुस रही हैं. ये वीडियो आग लगने वाली इमारत के सामने वाली बिल्डिंग से बनाया गया है.
कोयला खादान में हुआ था भीषण विस्फोट
तुर्की में शुक्रवार को एक कोलयला खादान में भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे और 28 लोग घायल हो गए थे. ये विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसाहा शहर की एक खादान में हुआ था. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा था कि बार्टिन प्रांत की कोयला खादान में 110 कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान वहां विस्फोट हुआ. धमाके में 14 कर्मचारी मारे गए और 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.
खादान में आग लगने से हुआ विस्फोट
तुर्की के ऊर्जा मंत्री के मुताबिक खादान में विस्फोट आग लगने की वजह से हुआ था. उस वक्त कर्मचारी खादान के काफी अंदर काम कर रहे थे. विस्फोट के बाद खादान का काफी हिस्सा ढह गया जिसमें ये कर्मचारी फंस गए. इस घटना में हुई लोगों की मौत से सरकार को दुख पहुंचा है. तुर्की के इतिहास में खादान में विस्फोट की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. साल 2014 में एक खादान में आग लग गई थी जिसमें काम करने वाले 301 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान आशंका
ये भी पढ़ें: Video: बुलडोजर के सामने खड़े होकर खुद को आग लगाने वाले थे पति-पत्नी, पुलिस ने दीवार के पीछे से जाकर बचाया