Jakarta Mosque Caught Fire: उत्तरी जकार्ता की जामी मस्जिद में लगी भीषण आग, देखते ही देखते गिर गया विशालकाय गुंबद
इंडोनेशिया में जकार्ता इस्लामिक सेंटर ग्रैंड मस्जिद का विशाल गुंबद बुधवार को भीषण आग लगने के बाद ढह गया. सोशल मीडिया पर गुंबद के गिरने का वीडियो भी सामने आया है.
Jakarta Mosque Fire: उत्तरी जकार्ता स्थित जामी मस्जिद (Jami Mosque) के बड़े गुंबद में बुधवार (19 अक्टूबर) को भीषण आग लग गई, जिसके बाद वह नीचे गिर गया. मस्जिद इस्लामिक अध्ययन और विकास पर एक थिंक टैंक जकार्ता इस्लामिक सेंटर से संबंधित भवन परिसर में स्थित है. पुलिस ने पुष्टि की कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने कहा कि मस्जिद की मरम्मत का काम करने वाली ठेकेदार कंपनी के चार कर्मचारियों से पूछताछ की गई है.
सामने आया आगजनी और गुंबद गिरने का वीडियो
गल्फ टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नाटकीय सोशल मीडिया (Social Media) फुटेज में उस क्षण को दिखाया गया जब मस्जिद का गुंबद गिरा. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है. एएनआई के हवाले से, इंडोनेशिया मीडिया ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के तुरंत बाद दमकलकर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई और कम से कम दस दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
इस्लामिक सेंटर का चल रहा था जीर्णोद्धार
वीडियो फुटेज में मस्जिद के ढहने से ठीक पहले के गुंबद से आग की लपटें और धुआं निकलता दिख रहा है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि जिस दौरान आग लगी उस समय इस्लामिक सेंटर का जीर्णोद्धार चल रहा था.
20 साल पहले भी लगी थी ऐसी आग
मस्जिद के अलावा, इस्लामिक सेंटर परिसर में शैक्षिक, वाणिज्यिक और अनुसंधान सुविधाएं भी हैं. गल्फ टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के गुंबद में पिछली बार लगभग 20 साल पहले मरम्मत के दौरान आग लग गई थी, अक्टूबर 2002 की आग को बुझाने में पांच घंटे लगे थे.
ये भी पढ़ें- Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर डील के लिए ज्यादा भुगतान के बाद भी उत्साहित हैं एलन मस्क, विवादों में है डील
ये भी पढ़ें- Nubia Cristina Braga: ब्राजील की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की घर में गोलियों से भूनकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव