लॉस एंजिलिस: एक ओर जहां हॉलीवुड के कई सितारे डोनाल्ड ट्रंप की खुले तौर पर आलोचना कर रहे हैं, वहीं अभिनेता मैथ्यू मैक्कॉनही नए राष्ट्रपति को एक मौका देने के लिए तैयार हैं. पीपल मैगजीन की खबर के अनुसार, चैनलफाई के साथ एक साक्षात्कार में 47 वर्षीय ऑस्कर विजेता मैथ्यू ने कहा कि अब समय आ गया है कि ट्रंप को अब स्वीकार कर लिया जाए.

जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति को एक मौका दिया जाना चाहिए तो मैक्कॉनही ने कहा, ‘‘अब उनके पास और कोई विकल्प नहीं है. वह हमारे राष्ट्रपति हैं. उनके शपथग्रहण का समय बेहद गतिशील और विभाजनकारी रहा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी के साथ अब समय आ गया है कि हम इस बात को स्वीकार करें और अगले चार साल के लिए उनके साथ सकारात्मक रहें.’’

हालांकि यह बात साफ नहीं है कि यह इंटरव्यू ट्रंप के विवादित इमिग्रेशन बैन से पहले हुआ है या बाद में. जेनिफर लॉरेंस, मिया फैरो और एलीसा मिलानो जैसे मैक्कॉनही के कई साथी कलाकारों ने बैन के खिलाफ अपने विचार रखे हैं.