Istanbul Mayor: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू पर राजनीतिक प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही उन्हें सजा भी सुनाई गई है. अब इस्तांबुल में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतर कर शहर के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की सजा और प्रतिबंध के खिलाफ विरोध किया है. इमामोग्लू ने तुर्की में अगले साल होने वाले चुनावों से पहले तुर्की सरकार की आलोचना की थी. 


एर्दोगन के प्रतिद्वंद्वी हैं इमामोग्लू 
तुर्की की एक कोर्ट ने बुधवार को एर्दोगन के कट्टर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले मेयर इमामोग्लू को सरकारी अधिकारियों का अपमान करने के आरोप में 2 साल और सात महीने की जेल की सजा सुनाई है. बता दें कि रजब तैयब एर्दोगन पिछले दो दशकों से तुर्की के राष्ट्रपति के पर शासन कर रहे हैं. इस बार के चुनाव उनके लिए एक बड़ी परीक्षा है. 


कोर्ट के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है और इस फैसले की पूरे देश में आलोचना की जा रही है. गुरुवार को इस्तांबुल में लोगों ने एकजुट होकर शहर के नगरपालिका भवन के सामने देशभक्ति गानों के साथ में तुर्की के झंडे लहराए. इसके अलावा प्रदर्शन में लोगों ने तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क का एक बैनर भी लिया हुआ था. 


मेरे पास रक्षा के लिए जज नहीं हैं
वहीं, 52 वर्षीय एक्रेम इमामोग्लू के साथ में तुर्की के छह विपक्षी दलों के नेता बुधवार को लोगों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन किया. इमामोग्लू ने लोगों से कहा, "मैं उनके नाजायज फैसले से बिल्कुल नहीं डरता. मेरे पास रक्षा के लिए जज नहीं हैं, लेकिन मेरे पीछे 16 मिलियन इस्तांबुल वासी और हमारा पूरा देश है." 






एक्रेम इमामोग्लू ने कहा कि उनकी लोकप्रियता की वजह से उन्हें जेल की सजा सुनाई गई है. उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी हमारे देश में कोई भी सफलता बिना सजा के नहीं मिलती. मैं इस अर्थहीन और अवैध सजा को अपनी सफलता के पुरस्कार के रूप में देखता हूं."


यह भी पढ़ें: Putin Health: नए साल तक बंकर में क्यों रहने जा रहे हैं राष्ट्रपति पुतिन, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बड़ी खबर