Viral: न्यूजीलैंड मैकडॉनल्ड्स के एक कर्मचारी ने सिर्फ इस बात से नाराज होकर अपनी नौकरी छोड़ दी, क्योंकि उसे बर्तन साफ़ करने को कहा गया. खास बात यह है कि मैकडॉनल्ड्स कर्मचारी उस वक्त ड्यूटी पर था और उसकी शिफ्ट चल रही थी. डेली मेल की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि नौकरी छोड़ते हुए उस कर्मचारी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और टिकटॉक पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. 


रिपोर्ट के अनुसार नौकरी छोड़ने के बाद मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या उन्हें सही में लगा कि मैं इसे साफ करने जा रहा हूं. नहीं, मैं इसे साफ नहीं कर रहा हूं, मैं इसे साफ नहीं कर रहा हूं. 26 सेकंड की यह वीडियो टिकटॉक पर Fionn_McCallum नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सिंक में गंदे बर्तन रखे हुए हैं और कर्मचारी कहता हुआ दिख रहा है कि मैं इसे साफ नहीं कर रहा हूं, मैं इसे साफ नहीं कर रहा हूं. 


साथी मनाते रह गए, लेकिन वह नहीं माना 


जिसके बाद कर्मचारी अपने मैनेजर से कहता है कि मैं नौकरी छोड़ रहा हूं. वीडियो में मैनेजर को अन्य कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, जबकि उसके साथियों ने उसे वहां रुकने के लिए विनती की. जबकि मैनेजर चिल्लाता है, "नहीं! यहां से वापस जाओ."


यह कोई पहली बार नहीं है


यह कोई पहली बार नहीं है जब मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी ने इस तरह नौकरी छोड़ी हो. पहले भी इस प्रकार के मामले आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे न्यूजीलैंड मैकडॉनल्ड्स के इस वीडियो को  2.9 मिलियन बार देखा गया. इसके साथ ही मैकडॉनल्ड्स को लेकर यूजर्स ने अपनी राय भी साझा की है. 


Nirav Modi Case : लंदन उच्च न्यायालय पहुंचा भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी, प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील की मांगी इजाजत