सुषमा ने चीन के राष्ट्रपति शी, उपराष्ट्रपति वांग से मुलाकात की
सुषमा स्वराज ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की. शंघाई सहयोग समिति (SCO) में विदेश मंत्री स्तर की बैठक में भाग लेने बीजिंग आई सुषमा ने भारत में चीन के राजदूत ल्यू झाओहुई से भी मुलाकात की.
बीजिंग: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की. शंघाई सहयोग समिति (SCO) में विदेश मंत्री स्तर की बैठक में भाग लेने बीजिंग आई सुषमा ने भारत में चीन के राजदूत ल्यू झाओहुई से भी मुलाकात की.
हालांकि सुषमा ने शी से ये मुलाकात एससीओ सदस्य देशों के मंत्रियों के साथ की. लेकिन उपराष्ट्रपति वांग के साथ उनकी अलग से हुई मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी और शी के बीच होने वाली अनौपचारिक बैठक से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वांग और सुषमा ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के कई तरीकों पर बातचीत की.
इसके पहले अपने चीन दौरे पर सुषमा स्वराज और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने रविवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का संकल्प लिया. सुषमा और वांग ने चीन-भारत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे की सराहना की, जिनमें पिछले साल डोकलाम में 73 दिनों के सैन्य गतिरोध के कारण खटास आ गई थी.Conveying our desire to strengthen our bilateral relationship, EAM @SushmaSwaraj called on President of People's Republic of China Xi Jinping at the Great Hall of People in Beijing. #EAMatSCO pic.twitter.com/1lo8tAy9aM
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) April 23, 2018
सुषमा ने वांग को स्टेट काउंसिलर बनने और भारत के साथ सीमा मुद्दे पर चीन के विशेष प्रतिनिधि बनने की बधाई दी. सुषमा ने शी जिनपिंग के चीन के फिर से राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने की भी बधाई दी. इसी महीने चीन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, शी जिनपिंग से होगी मुलाकात वांग ने इस मुलाकात के दौरान कहा था, "इस साल चीन के एनपीसी के समापन के पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फोन आया. इस दौरान दोनों नेताओं ने विचारों का आदान-प्रदान किया और चीन-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने पर आम सहमति जताई थी. हमें उसे लागू करने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी."EAM @SushmaSwaraj continues her engagement with the Chinese leadership on the 2nd day of her visit, calling on the Vice President of China Wang Qishan at Zhongnanhai in Beijing. pic.twitter.com/8F8GLLc7LC
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) April 23, 2018