न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. न्यूजीलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि जैसिंडा ने गर्मियों के दौरान शादी करने की योजना बनाई, लेकिन तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है.
न्यूजीलैंड हेराल्ड ने एक रिपोर्ट में बताया कि अर्डर्न ने कोस्ट रेडियो से बातचीत में कहा कि उन्हें और उनके पार्टनर टेलीविजन होस्ट क्लार्क गेफोर्ड को शादी के लिए आखिरकार तारीख मिल गई है. रिपोर्ट में कहा गया है, "इसका मतलब यह नहीं है कि हमने अभी तक किसी को भी बताया है, इसलिए मुझे लगता है कि हमें शायद कुछ इंविटेशन देने चाहिए."
न्यूजीलैंड में दिसंबर से फरवरी तक होता है गर्मियों का मौसम
न्यूजीलैंड की पीएम अर्डर्न (40 वर्षीय) ने 2019 में ईस्टर की छुट्टियों के दौरान 44 वर्षीय गेफोर्ड से सगाई की और उनकी दो साल की बेटी है. वह गर्मियों में शादी करने की योजना बना रही हैं. न्यूजीलैंड में गर्मियों का मौसम दिसंबर से फरवरी तक रहता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अर्डर्न ने कहा कि शादी का आयोजन पारंपरिक तरीके और बड़े स्तर नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा उम्र होने के कारण वह ब्राइडल पार्टी का भी आय़ोजन नहीं करेंगी.
2017 में सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि, "आज सुबह जो कुछ रिपोर्ट किया गया है, उसके अलावा उसमें जोड़ने के लिए उनके पास औऱ कुछ भी नहीं है"
अर्डर्न 2017 में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं थी और वह गर्भवती होने पर कार्यालय संभालने वाली कुछ चुनिंदा नेताओं में से एक हैं. पिछली अक्टूबर में उन्होंने सत्ता में फिर वापसी की थी. उन्होंने अपनी लेबर पार्टी को आधी सदी में सबसे बड़ी चुनावी जीत दिलाई, जिसका मुख्य कारण उनकी सरकार का कोरोना पर जल्दी से काबू पाने के लिए किया गया काम था.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वैक्सीन पर हटेगी पेटेंट सुरक्षा, अमेरिका ने भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया