नई दिल्ली: पाकिस्तान की 21 साल की पहली पत्रकार मारविका मलिक न्यूज़ एंकर बन गई हैं. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर मारविका बीते 23 मार्च को ऑन-एयर हुई थीं. उनका पहला शो सोशल मीडिया यानी कि फेसबुक, ट्वीटर पर खूब वायरल हुआ. इस बात से यह भी पता चलता है कि पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों को अपने अधिकार काफी तेजी से मिल रहे हैं. मलिक अभी एक ट्रेनी एंकर के तौर पर लाहोर स्थित कोहेनूर न्यूज़ में काम कर रही हैं. वह इस बात से काफी खुश है कि उन्हें इतना सम्मान मिला लेकिन जब तक पाकिस्तान के ट्रांसजेंडर समुदाय के जीवन में सुधार लाना बेहद ज़रूरी हैं. जिसका उनपर भार भी रहेगा कि वो इसे कितनी ऊंचाइयों पर समाज को ले जाती है.


उन्होंने पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी से पत्रिकारिता में ग्रैजुएट की पढ़ाई पूरी की है. मलिक ने मीडिया को बताया कि वो इस पद को पाने में कामयाब रही हैं और उन्होंने साबित करके दिखाया कि ट्रांसजेंडर समुदाय कोई भी जॉब करने में सक्षम हैं और वो जो चाहे कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैं देश को दिखाना चाहती हुं कि हम समाज में अलग जगह बनाने में सक्षम हैं और हम भी इंसान हैं."


मलिक ने कहा कि उन्हें बहुत कम उम्र में ही एहसास हो गया था कि वो "ट्रांसजेंडर" हैं. उनहोंने 15 साल की उम्र में ही अपने परिवार से अलग होने का फैसला कर लिया था. जिससे की वह अपने पैरों पर खड़े हो सके और कोई उन्हें रोक-टोक ना सके.  हाल ही में साल 2017 की जनसंखया के आकड़े पेश किए गए हैं. जिसमें पहली बार ट्रांसजेंडरों को शामिल किया गया. बता दें कि देश की 20 करोड़ की जनसंख्या में करीब 10,000 ट्रांसजेंडर की आबादी पाई गई है.


वहीं इस महीने की शुरुआत में देश की संसद में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बिल पारित किया गया. इस बिल के प्रावधानों में व्यक्ति को पहचान पत्र में अपना लिंग बदलने का अधिकार है, संपत्ति का उत्तराधिकार है और अगर कोई ट्रांसजेंडर सरकारी पद पर है तो उनके साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं किया जा सकता है.