मेघन मार्कल की 'शाही दरियादिली', ठंड से कांप रहे बच्चे को बचाने के लिए दे दिया अपना 3 लाख रुपये वाला कोट
शाही जीवन छोड़ने के बाद प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन मार्कल पहली बार किसी सार्वजनिक स्थल पर एक साथ नजर आए. गुरुवार को दोनों डच सिटी हेग में एक साथ दिखाई दिए. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![मेघन मार्कल की 'शाही दरियादिली', ठंड से कांप रहे बच्चे को बचाने के लिए दे दिया अपना 3 लाख रुपये वाला कोट Meghan Markle Gives her coat worth rupees 3 lakh to a women whom child was suffering from cold मेघन मार्कल की 'शाही दरियादिली', ठंड से कांप रहे बच्चे को बचाने के लिए दे दिया अपना 3 लाख रुपये वाला कोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/da43566492b841d00f9de8aeb248c504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाही जीवन छोड़ने के बाद प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन मार्कल पहली बार किसी सार्वजनिक स्थल पर एक साथ नजर आए. दरअसल दोनों 2 साल पहले रॉयल लाइफ छोड़कर उत्तरी अमेरिका में सेटल हो गए थे. गुरुवार को दोनों डच सिटी हेग में एक साथ दिखाई दिए. यहां के एक वायरल वीडियो में मेघन इस लोकेशन पर मौजूद एक महिला को अपना कोट देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो और मेघन के इस काम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बच्चे को ठंड से बचाने के लिए दिया कोट
वायरल वीडियो में वह महिला एक बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही है. मेघन उसके पास जाती हैं और अपना कोर्ट निकालकर उससे बच्चे को लपेटती नजर आ रही हैं. मेघन ने ऐसा उस बच्चे को ठंड से बचाने के लिए किया. जो कोट मेघन ने उस बच्चे को लपेटने के लिए दे दिया, उसकी कीमत करीब 308038 रुपये बताई जा रही है.
Meghan wraps her coat on a baby 🥺 pic.twitter.com/IxrRUpJjHp
— Sussexes❤️👑🐼🌸 (@Sussex98) April 15, 2022
सोशल मीडिया पर लोग खूब कर रहे तारीफ
इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैरी और उनकी पत्नी का स्वागत किया गया. इन दोनों के आगमन से एक दिन पहले हैरी की दादी भी यहां आ चुकी थीं. यहां इनविक्टस गेम्स चल रहा है और मेघन ने अपना कोट एक महिला प्रतिभागी को ही दिया. लोग उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर उन्हें दया की रानी बता रहा है, एक यूजर ने इसे बहुत प्यारा बताया. ऐसे हजारों लोग हैं जो मेघन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
रूस ने ब्रिटेन के पीएम जॉनसन पर लगाया बैन, 'स्टॉप लिस्ट' में इन 13 ब्रिटिश राजनेताओं को किया शामिल
पाकिस्तान: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दिया पीएम मोदी के पत्र का जवाब, शांति और सहयोग पर दिया जोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)