शाही जीवन छोड़ने के बाद प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन मार्कल पहली बार किसी सार्वजनिक स्थल पर एक साथ नजर आए. दरअसल दोनों 2 साल पहले रॉयल लाइफ छोड़कर उत्तरी अमेरिका में सेटल हो गए थे. गुरुवार को दोनों डच सिटी हेग में एक साथ दिखाई दिए. यहां के एक वायरल वीडियो में मेघन इस लोकेशन पर मौजूद एक महिला को अपना कोट देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो और मेघन के इस काम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बच्चे को ठंड से बचाने के लिए दिया कोट
वायरल वीडियो में वह महिला एक बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही है. मेघन उसके पास जाती हैं और अपना कोर्ट निकालकर उससे बच्चे को लपेटती नजर आ रही हैं. मेघन ने ऐसा उस बच्चे को ठंड से बचाने के लिए किया. जो कोट मेघन ने उस बच्चे को लपेटने के लिए दे दिया, उसकी कीमत करीब 308038 रुपये बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोग खूब कर रहे तारीफ
इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैरी और उनकी पत्नी का स्वागत किया गया. इन दोनों के आगमन से एक दिन पहले हैरी की दादी भी यहां आ चुकी थीं. यहां इनविक्टस गेम्स चल रहा है और मेघन ने अपना कोट एक महिला प्रतिभागी को ही दिया. लोग उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर उन्हें दया की रानी बता रहा है, एक यूजर ने इसे बहुत प्यारा बताया. ऐसे हजारों लोग हैं जो मेघन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
रूस ने ब्रिटेन के पीएम जॉनसन पर लगाया बैन, 'स्टॉप लिस्ट' में इन 13 ब्रिटिश राजनेताओं को किया शामिल
पाकिस्तान: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दिया पीएम मोदी के पत्र का जवाब, शांति और सहयोग पर दिया जोर