अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को करारी हार मिलने के बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उन्हें छोड़ना चाहती हैं. मेलानिया अब व्हाइट हाउस छोड़कर अपने फ्लोरिडा वाले घर में शिफ्ट होने का मन बना रही हैं. ट्रंप को अब उनकी फैमिली का भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इससे पहले ट्रंप के दामाद जेरार्ड कुशनर भी उन्हें छोड़कर चले गए थे. बता दें कि ट्रंप भले ही राष्ट्रपति चुनाव हार गए हों लेकिन वे अब भी अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं. वहीं, लोगों का मानना है कि ट्रंप के बुरे व्यवहार के चलते उनकी हार हुई है.
इससे पहले ख़बर आई थी कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हटते ही मेलानिया उन्हें तलाक देने की तैयारी में हैं. हालांकि, इस मामले पर मेलानिया की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ऐसे में मेलानिया उससे पहले ही व्हाइट हाउस छोड़कर जाना चाहती हैं.
फिलहाल व्हाइट हाउस नहीं छोड़ रहे हैं ट्रंप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप फिलहाल व्हाइट हाउस नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन अब मेलानिया व्हाइट हाउस छोड़कर जाना चाहती हैं. उन्होंने मार-ए-लीगो स्थित आलीशान पॉम बीच स्थित घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर ली है. मेलानिया अब वहां अपना नया ऑफिस भी खोलना चाहती हैं और नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू करना चाहती हैं. बता दें कि मेलानिया नवंबर के महीने से ही ट्रंप को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए मना रही हैं.
मां मेलानिया को है अपनी बेटी की फ़िक्र
जानकारी के लिए बता दें कि मेलानिया और ट्रंप की एक 14 वर्षीय बेटी भी है जो फ़िलहाल अपने पेरेंट्स के साथ ही रह रही हैं. हालांकि, अब मेलानिया उन्हें अपने साथ ले जाना चाहती हैं और फ्लोरिडा के एक स्कूल में एडमिशन करवाना चाहती हैं. इस मामले को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें :-
किसान आंदोलन के बीच सलमान खान ने शेयर की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल
Ind Vs Aus: तीसरे टी-20 मैच में दिखा विराट कोहली का 'डुप्लीकेट', सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात