वाशिंगटन: अमेरिका के चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को करारी शिकस्त दी है. अब अमेरिकी मीडिया में ये खबरें हैं कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप बहुत जल्द उन्हें तलाक दे सकती हैं. डेली मेल के मुताबिक, मेलानिया चुनाव के बाद ट्रंप का साथ छोड़ सकती हैं. मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं.


खबरों की मानें तो मेलानिया तलाक देने के लिए मिनट गिन रही हैं. जैसे ही ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ेंगे मेलानिया पंद्रह सालों की अपनी शादी तोड़ देंगी. दोनों की शादी साल 2005 में हुई थी. ये चौंकाने वाले दावे कोई और नहीं बल्कि मेलानिया के पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने ये दावे किए हैं.


ट्रंप अमेरिका का चुनाव हार चुके हैं लेकिन बौखलाहट में वे इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. ट्रंप की पूर्व राजनीतिक सहयोगी ओमारोसा न्यूमैन ने दावा किया कि ट्रंप और मेलानिया की पंद्रह साल पुरानी शादी अब खत्म हो चुकी है. ट्रंप के व्हाइट हाउस से बाहर आते है मेलानिया उन्हें तलाक दे देंगी.


ओमारोसा ने दावा किया कि मेलानिया ट्रंप से बदला लेने के लिए अब कोई रास्ता ढूंढ़ रही हैं. डेली मेल की इसी रिपोर्ट में मेलानिया की पूर्व सहयोगी स्टेफनी ने दावा किया है कि मेलानिया विवाह के बाद से समझौतों को लेकर ट्रंप से बातचीत कर रही थीं. इसमें बेटे बैरन के साथ-साथ ट्रंप की संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी की मांग की गई है.


स्टेफनी ने ये भी खुलासा किया कि व्हाइट हाउस में ट्रंप और मेलानिया के अलग-अलग बेडरूम हैं. उन्होंने ट्रंप और मेलानिया की शादी को समझौते वाली शादी करार दिया. खबरों के मुताबिक, शादी से पहले मेलानिया को भी ट्रंप की पूर्व दो पत्नियों की तरह ऐसे करार पर दस्तखत करने पड़े थे जिसमें लिखा था कि अगर उनमें तलाक होता है तो वो ट्रंप की संपत्ति से कोई हिस्सा नहीं मांगेगी.


ट्रंप और मेलानिया की लव स्टोरी साल 1998 में शुरू हुई थी. उस समय ट्रंप 52 साल के थे और मेलानिया की उम्र 28 साल की थी. उन दिनों न्यूयॉर्क में फैशन वीक चल रहा था जिसके बाद टाइम्स स्क्वायर के किट कैट क्लब में एक पार्टी में ये दोनों शामिल हुए. यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. साल 2004 में मेलानिया को ट्रंप ने डेढ़ मिलियन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया, जिसके बाद 22 जनवरी 2005 को दोनों ने शादी कर ली.


ट्रंप की पहली पत्नी चेकोस्लोवाकिया कि एथलीट इवाना जेलनिकोवा थी. इवांका ट्रंप, इवाना की बेटी हैं. बाद में ट्रंप और इवाना ने 1990 में तलाक ले लिया था. ट्रंप ने दूसरी शादी 1993 में मार्ला मैपल्स से की और 1999 में उनका तलाक हो गया था. दोनों की टिफ्नी नाम की एक बेटी है.


भारत के लिए कैसी साबित होगी बाइडेन-हैरिस की जीत, जानें एक्सपर्ट की राय