ब्रिटेन के एक सांसद को लाइव इंटरव्यू के दौरान असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. इंटरव्यू कोरोना वायरस महामारी और ब्रेक्जिट के बारे में चल रही थी. इसी दौरान उनके दोनों बच्चे कैमरे के सामने आ गए. एक बच्चे ने उनसे कहा कि उसके चेहरे को पेंट करने में उसकी मदद करें.


लाइव प्रसारण के दौरान कार्यक्रम में बाधा


कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ने मुस्कुराते हुए अपने बेटे से जाने को कहा, "मैं तुम्हारा चेहरा एक मिनट में पेंट करता हूं." सांसद अपने घर में बने ऑफिस से इंटरव्यू के लिए जुड़े हुए थे. इंटरव्यू थोड़ी देर प्रभावित होने के बाद फिर शुरू हुआ. इस बीच दूसरी बार उनके इंटरव्यू को रोकना पड़ा जब उनकी एक बेटी बीच में आ गई. थोड़ी देर के बाद इंटरव्यू फिर शुरू हुआ. जबकि इस दौरान उनके दोनों बच्चे बैकग्राउंड में खेलने में मशगूल रहे.


सांसद के खेद जताने के बाद इंटरव्यू खत्म


एक मौके पर सांसद को अपने बेटे से कहते हुए सुना गया, "आदम! क्या थोड़ी देर के लिए खामोश रह सकते हो?" फिर दोनों बच्चे बिस्तर पर जंप करने चले गए. हालांकि पिता ध्यान हटने के बावजूद अपने गुस्से को काबू में किए रहे. आखिरकार उन्होंने बैकग्राउंड से होनेवाले शोर पर क्षमा मांगनी पड़ी जिसे बाद इंटरव्यू खत्म हो गया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "अब हमें भी बिस्तर पर जंप करने जाना है क्योंकि स्थिति बेकाबू हो गई है."


गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब बच्चों से लाइव प्रोग्राम बाधित हुआ है बल्कि महामारी के दौरान बच्चों की दखलअंदाजी के कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं. उस वक्त ज्यादातर लोग घर पर लॉकडाउन के कारण घर पर रहने को मजबूर थे. सबसे ज्यादा यादगार घटना कोरोना वायरस महामारी से पहले 2017 की है. दक्षिण कोरिया में गंभीर विषय पर एक टेलीविजन इंटरव्यू चल रहा था. इसी बीच लाइव प्रसारण के दौरान बच्चे अपने पिता के दफ्तर में घुस आए.


Corona Update: अमेरिका-भारत-ब्राजील में एक दिन में आए 1.39 नए कोरोना केस, 1900 संक्रमितों की गई जान


बहरीन और इजराइल के बीच सामान्य होंगे राजनयिक संबंध, ट्रंप ने की मध्यस्थता