ब्राजील के एक गांव में आसमान से गिरे पत्थर, लाखों रुपये है इनकी कीमत
माना जा रहा है कि ये उल्का पिंड करीब 4.6 बीलियन साल पुराने हैं. ये बहुत ही रेयर उल्का पिंड हैं.
![ब्राजील के एक गांव में आसमान से गिरे पत्थर, लाखों रुपये है इनकी कीमत meteorites fell from the sky in a village in Brazil, they are worth in lakhs of rupees ब्राजील के एक गांव में आसमान से गिरे पत्थर, लाखों रुपये है इनकी कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/03002144/stone-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है. कुछ ऐसी ही घटना ब्राजील के गांव में हुई है. मीडिया की खबरों की मानें तो इस गांव में उल्कापिंड गिरे हैं. इनमें सबसे बड़े उल्कापिंड की कीमत तो 20 हजार यूरो बताई जा रही है. भारतीय रुपयों में कहें तो 20 लाख रुपये.
बताया जा रहा है कि आसमान से ये उल्कापिंड santa filomena में 16 अगस्त को गिरे. माना जा रहा है कि ये उल्का पिंड करीब 4.6 बीलियन साल पुराने हैं. ये बहुत ही रेयर उल्का पिंड हैं. इनकी कीमतों हजारों पाउंड्स में होती है.
इस इलाके के एक स्टूडेंट ने बताया कि उन्होंने आसमान में धुआं नजर आया और दिखा कि आकाश से पत्थर गिर रहे हैं. साओ पाओलो यनिवर्सिटी में कैमिस्ट्री इंस्टीट्यूट के गेब्रियल सिल्वा ने कहा कि संभवत: यह उल्का उस पहले खनिज में से है जिनसे ये सोलर सिस्टम बना है.
वहीं जब स्थानीय लोगों को यह जानकारी कि मिली कि उनके इलाके में आसमान से कुछ गिरा जो कि बहुत कीमती है तो उन्होंने कहा कि यह एक तरह से आसमान से गिरा कैश है.
यह भी पढ़ें:
दुनिया के मुकाबले भारत में कम हुईं कोरोना से मौत, भारत में प्रति दस लाख 48 मौत जबकि वैश्विक औसत 110
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)