Racist Attack on Indian American Women: अमेरिका के टेक्सास (Texas) में चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं (Indian-American Women) के एक समूह के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद पुलिस (Police) ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. वीडियो में आरोपी महिला कथित तौर पर अपशब्द (Abusive Words) बोलती और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को भारत वापस जाने के लिए कहती नजर आ रही है. घटना बुधवार रात की है, जिसे टेक्सास के डलास (Dallas) में एक पार्किंग में अंजाम दिया गया.


आरोपी महिला वीडियो में खुद को मैक्सिकन-अमेरिकी बताती और भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के समूह पर हमला करती दिख रही है. महिला वीडियो में ‘‘मैं तुम भारतीय से नफरत करती हूं. ये सभी भारतीय अमेरिका इसलिए आते हैं क्योंकि वे एक बेहतर जिंदगी चाहते हैं’’ कहती नजर आ रही है. मैक्सिकन-अमेरिकी महिला की पहचान प्लानो की एस्मेराल्डा अप्टन के तौर पर हुई है.


क्या है विवाद?


सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वाले ने एक व्यक्ति ने लिखा, ‘‘यह घटना टेक्सास के डलास में मेरी मां और उनकी तीन दोस्तों के साथ हुई.’’ वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति की मां को वीडियो में मैक्सिकन-अमेरिकी महिला का विरोध करते हुए और नस्लीय गाली नहीं देने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो में आरोपी महिला यह भी कहती नजर आ रही है, ‘‘मैं जहां भी जाती हूं... तुम भारतीय हर जगह मिल जाते हो. अगर भारत में जीवन बेहतरीन है तो तुम यहां क्यों हो..’’ इसके बाद वह अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए चिल्लाती है और भारतीय-महिलाओं के साथ मारपीट करने लगती है.


पुलिस के हत्थे चढ़ी आरोपी


प्लानो पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार की दोपहर आरोपी महिला एस्मेराल्डा अप्टन को गिरफ्तार किया. उस पर हमले, शारीरिक चोट पहुंचाने और आतंक भरी धमकी देने का आरोप लगाया गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी से नाता रखने वाली रीमा रसूल ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ''यह बहुत भयावह है. उसके पास वास्तव में एक बंदूक थी और वह गोली चलाना चाहती थी. इस महिला के खिलाफ नस्लीय अपराध का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.''


ये भी पढ़ें


अक्टूबर में होने वाले भारत-अमेरिका सैन्याभ्यास पर चीन ने जताई आपत्ति, भारत ने किया खारिज


Taiwan China Tension: ताइवान ने चीन को सबक सिखाने के लिए कसी कमर, रक्षा बजट में की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी