मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर कोरोना संक्रमित, मास्क और लॉकडाउन को बताया था तानाशाही
राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर खुद मास्क पहनने के विरोधी रहे हैं. इनके मुताबिक मास्क पहनने और लॉकडाउन तानाशाही का तरीका है. कोरोना से निपटने के तरीकों को लेकर लोपेज ओब्राडोर की काफी आलोचना की गई थी.
उत्तर अमेरिका के देश मेक्सिको के राष्ट्रपति को कोरोना हो गया है. मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर ने खुद ही इस बात की जानकारी दी. लोपेज ओब्राडोर को कोरोना के साधारण लक्षण होने के बाद क्वॉरन्टीन किया गया है. बात दें कि मेक्सिको कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. यहां वायरस ने करीब डेढ़ लाख लोगों की जान ले ली है जबकि 17 लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है.
लोपेज ओब्राडोर ने ट्वीट किया, ''मुझे आपको बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैं कोविड 19 से संक्रमिक हो गया हूं. लक्षण बेहद हल्के हैं और मैं मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहा हूं. हमेशा की तरह मैं आशावादी हूं. हम सब आगे बढ़ेंगे.'' बड़ी बात ये कि राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर खुद मास्क पहनने के विरोधी रहे हैं. इनके मुताबिक मास्क पहनने और लॉकडाउन तानाशाही का तरीका है. कोरोना से निपटने के तरीकों को लेकर लोपेज ओब्राडोर की काफी आलोचना की गई थी.
Lamento informarles que estoy contagiado de COVID-19. Los síntomas son leves pero ya estoy en tratamiento médico. Como siempre, soy optimista. Saldremos adelante todos. Me representará la Dra. Olga Sánchez Cordero en las mañaneras para informar como lo hacemos todos los días.
— Andrés Manuel (@lopezobrador_) January 25, 2021
इसके पहले यह घोषणा हुई थी कि कोरोना वायरस के रूस निर्मित टीके स्पूतनिक वी खुराकों की आपूर्ति के बारे में सोमवार को ओब्राडोर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे.
दुनिया से दस सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील (8,816,254), रूस (3,658,447), ब्रिटेन (3,627,746), फ्रांस (3,093,619), स्पेन (2,499,560), इटली (2,455,185), तुर्की (2,424,328), जर्मनी (2,137,691), कोलम्बिया (2,002,969), अर्जेटीना (1,862,192), मेक्सिको (1,732,290), पोलैंड (1,470,879), दक्षिण अफ्रीका (1,404,839), ईरान (1,367,032), यूक्रेन (1,227,723) और पेरू (1,082,907)
कोरोना से किस देश में कितनी मौतें 20,000 से अधिक जानें गई हैं, उनमें मेक्सिको (147,614), ब्रिटेन (97,518), इटली (85,162), फ्रांस (73,018), रूस (67,919), ईरान (57,294), स्पेन (55,441), जर्मनी (51,873), कोलम्बिया (50,982), अर्जेटीना (46,737), दक्षिण अफ्रीका (40,574), पेरू (39,274), पोलैंड (35,253), इंडोनेशिया (27,664), तुर्की (24,933), यूक्रेन (22,830) और बेल्जियम (20,675)
यह भी पढ़ें- चीन ने टीके के ट्रायल की लागत शेयर करने के लिए कहा तो बांग्लादेश ने Vaccine के लिए किया भारत का रुख अगर भारत के किसान-मजदूर सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत नहीं करता- राहुल गांधीॉ