Mexico Bar Firing: मेक्सिको (Mexico) के सेंट्रल स्टेट गुआनाजुआतो (Guanajuato) के एक बार में हुए हमले में दस लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में अन्य पांच लोग जख्मी भी हो गए है. स्थानीय अधिकारियों ने हमले की पुष्टि करते हुए इस बात की जानकारी रविवार (12 मार्च) को दी.
बता दें कि हमला मेक्सिको के सेंट्रल स्टेट गुआनाजुआतो में स्थानीय समयानुसार शनिवार (11 मार्च) को शाम 5 बजे हुआ. ये हमला एल एस्टाडियो बार में किया गया. इस हमले को कुछ हथियारबंद लोग ने अंजाम दिया, जो ग्रुप में हमला करने आए थे.
हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई
एल एस्टाडियो बार सेलाया और क्वेरेटारो शहरों को जोड़ने वाले एक रास्ते में स्थित है. यहां पर हमलावरों ने ग्राहकों और कर्मचारियों को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. वहीं स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से सात पुरुष है और तीन महिलाएं है. मेक्सिको का सेंट्रल स्टेट गुआनाजुआतो एक विकसित औद्योगिक क्षेत्र है. ये मेक्सिको के कुछ सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जो आज कल देश का सबसे खून-खराबे वाला राज्य बन गया है.
राज्य में घातक लड़ाई लड़ रहे हैं
मेक्सिको के सेंट्रल स्टेट गुआनाजुआतो में सांता रोज़ा डे लीमा और जलिस्को नुएवा जेनरेशन नाम के दो कार्टेल रहते है. ये दोनों कार्टेल राज्य में घातक लड़ाई लड़ रहे हैं. ये लोग अवैध कामों को अंजाम दिया करते है, जिनमें खासकर ये लोग मादक पदार्थों की तस्करी और ईंधन की चोरी करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं हाल में जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में एक चर्च पर हमला हुआ था.
इस घटना में कम-से-कम 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और सात लोगों की जान चली गई थी. हमलावरों ने ग्रॉसबोरस्टेल जिले स्थित डेलबोएज स्ट्रीट के एक चर्च में गोलियां चलाई थी.