Mexico Drug Cartel: अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिको में ड्रग का बड़ा कारोबार चलता है. पिछले 40 साल से मैक्सिको ड्रग कार्टेल के चंगुल में फंसा हुआ है. यहां हेराइन से लेकर अफीम और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी होती है. 'ड्रग कार्टेल' ने मैक्सिको सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर रखी है. एक अनुमान के मुताबिक, मैक्सिको के 150 से भी ज्यादा ड्रग कार्टेल अमेरिका से सालाना लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए की ड्रग तस्करी करते हैं.  


सिनाओआ राज्य में दंगे
अब इसी ड्रग कारोबार के चलते मैक्सिको के एक राज्य में दंगे हो रहे हैं. दरअसल, ड्रग माफिया 'एल चापो' के बेटे की गिरफ्तारी के बाद से सिनाओआ राज्य में उत्पात मचा हुआ है. दंगों में अब तक मैक्सिको के तीन सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. ड्रग गिरोह से जुड़े हुए हथियारों से लैस अपराधियों ने एक एयरपोर्ट पर हमला किया और सेना के विमानों पर गोलियां चलाईं.  


कार्टेल के हथियारों से लैस लड़ाके 
एयरपोर्ट पर हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियों में देखा जा सकता है कि सिनाओआ राज्य के कुलियाकान एयरपोर्ट पर कार्टेल लड़ाके हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं. ओविडियो गुजमैन-लोपेज को 6 महीने के सर्वेलांस ऑपरेशन के बाद कुलियाकान में गिरफ्तार कर लिया गया था. उसपर अपने पिता के ड्रग गिरोह का मुखिया होने का आरोप है.   


मैक्सिको की सड़कें ब्लॉक 
बीबीसी की खबर के अनुसार, लोपेज की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के लोगों ने मैक्सिको की सड़कों को ब्लॉक कर दिया और गाड़ियों में आग लगा दी. इसी दौरान एयरपोर्ट पर हमला कर दिया गया, जिसकी वजह से 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन में लोग अपनी सीट के नीचे छुपते हुए नजर आ रहे हैं.  दंगों में 18 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.  






मैक्सिको का सिनाओआ राज्य ड्रग तस्करी के मामले में दुनिया के सबसे बड़े गिरोह में से एक है. उसके पिता जोआक्विन अल चैपो गुजमैन 2019 ड्रग तस्करी और मनी लांड्रिंग का दोषी पाए जाने के बाद अमेरिका में उम्रकैद की सजा काट रहा है. एल चापो ने पूछताछ के दौरान मैक्सिको के ड्रग कार्टेल के कारोबार को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.