गुआनाजुआटो: सेंट्रल मेक्सिको के एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इस हमले में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने शनिवार को इस हमले की जानकारी दी.
पब्लिक प्रोसिक्यूटर्स कार्यालय के प्रवक्ता जुआन जोस मार्टिनेज ने एएफपी को बताया कि गोलीबारी में चार और लोग घायल हो गये. नाइटक्लब गुआनाजुआतो प्रांत में स्थित है, जहां अधिकारियों ने ईंधन चोरी में शामिल आपराधिक गिरोहों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया हुआ है.
गोलीबारी में घायल लोगों को नजदीक के हॉस्पिटल ले जाया गया है. अभी तक घयलों के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद आस-पास के इलाके में सुरक्षा बड़ा दी गई है.
सुबह की ताजा खबरें: इलेक्शन कमीशन ने कहा- चुनाव प्रचार में सैनिकों की फोटो का इस्तेमाल न हो