Mexico Gun Firing: मैक्सिको में फिर से फायरिंग की घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य मैक्सिको के एक इलाके में ड्रग्स तस्करों की फायरिंग में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. फायरिंग की घटना से मरने वालों में एक साल की बच्ची और 16 साल की एक लड़की भी शामिल है. मैक्सिको क्षेत्रीय अभियोजक के कार्यालय के अनुसार गुआनाजुआतो राज्य (Guanajuato State) के सिलाओ (Silao) नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने घरों पर फायरिंग की. इस घटना में दो बच्चे समेत 8 लोगों की जान चली गई.


मैक्सिको फायरिंग में 8 की मौत


राज्य की गृह सचिव लीबिआ गार्सिया ने ट्वीट किया कि सालिओ में जो हुआ उससे हमें गहरी पीड़ा पहुंची है. गुआनाजुआतो सरकार के तौर पर हम मिलकर काम करेंगे और उन कायरों को बचने का जरा भी मौका नहीं देंगे, जो लोगों की जिंदगियां लेते हैं. पीड़ितों को न्याय मिलेगा.’’ ऐसा माना जा रहा है कि हमलावरों ने एक घर में मौजूद चार लोगों को निशाना बनाया था और इस दौरान वहां मौजूद एक महिला भी मारी गयी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सालिओ कस्बे के दूरदराज के इलाके में बने मकान का इस्तेमाल मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों द्वारा किया जाता था.


ड्रग्स गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई


मैक्सिको में कई गिरोह हैं जो मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking) और चोरी के ईंधन बाजारों (Stolen Fuel Markets) पर नियंत्रण के लिए वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी तरह के दो हमलों में नवंबर के मध्य में सिलाओ (Silao) में 11 लोगों की मौत हो गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2006 के बाद से जब सरकार ने एक विवादास्पद ड्रग-विरोधी सैन्य अभियान शुरू किया है तब से मैक्सिको में 300,000 से अधिक हत्या के मामले दर्ज हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Omicron: WHO की चीफ साइंटिस्ट का दावा- ओमिक्रोन के खिलाफ टीके काफी कारगर, जिन लोगों ने नहीं लगवाया वो फौरन लगवाएं वैक्सीन