Hot Air Balloon Catches Fire: मैक्सिको (Mexico) में हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) में बीच हवा में अचानक आग (Fire) लगने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर भी इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. क्षेत्रीय सरकार ने बताया कि शनिवार (1 अप्रैल) को मेक्सिको सिटी के पास प्रसिद्ध टियोतिहुआकैन पुरातत्व स्थल के ऊपर उड़ रहे एक हॉट एयर बैलून में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई.
मेक्सिको राज्य की सरकार ने कहा कि कुछ यात्री गुब्बारे से कूद गए. एक बच्चे के भी झुलसने की खबर सामने आई है. मृतक लोगों की पहचान एक 39 वर्षीय महिला और एक 50 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की गई है. हालांकि, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इस हादसे में एक बच्चे का चेहरा आग से पूरी तरह से झुलस गया था. इसके साथ ही उसका दाहिना पैर भी फ्रेक्चर हो गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हॉट एयर बैलून पर कितने यात्री थे. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बैलून को पूरी तरह से आसमान में आग लगते हुए दिखाया गया है. कई टूर ऑपरेटर लगभग 150 डॉलर में मेक्सिको सिटी से 45 मील (70 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में टियोतिहुआकैन के ऊपर बैलून से यात्रियों को इसकी सैर कराते हैं.
यात्रियों ने हॉट एयर बैलून से लगाई छलांग
बैलून में सवार कई यात्री डर गए और हॉट एयर बैलून से छलांग लगा दी. सूर्य और चंद्रमा के पिरामिड और इसके एवेन्यू ऑफ द डेड के साथ टियोतिहुआकैन एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. जो पूर्व-कोलंबियाई काल का एक जीवित स्मारक है. भारत में भी कई जगहों पर हॉट एयर बैलून राइड एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज है. जयपुर शहर भी हॉट एयर बैलून राइड के लिए भी फेमस है.
ये भी पढ़ें:
Los Angeles Firing: लॉस एंजेलिस में ग्रोसरी स्टोर के बाहर फायरिंग, एक मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल