Mexico Man Murder Wife: मेक्सिको में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 32 वर्षीय अल्वारो नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने पत्नी के दिमाग को रोटी के साथ खा गया. इस मामले के आरोप में अल्वारो को गिरफ्तार किया गया है.


द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय व्यक्ति को 2 जुलाई को प्यूब्लो में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. अल्वारो पेशे से एक बिल्डर है. 29 जून को प्रतिबंधित मादक पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद नशे की हालत में उसने अपनी पत्नी को मार दिया. आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि सांता मुएर्टे (हमारी लेडी ऑफ होली डेथ) और शैतान ने उसे अपराध करने का आदेश दिया था.


खोपड़ी को ऐशट्रे के रूप में इस्तेमाल किया
मेक्सिको के अल्वारो ने एक साल पहले पहले ही 38 साल की मारिया मोंटसेराट से शादी की थी. उसकी पत्नी के पहले से पांच बेटियां थीं, जिनकी उम्र 12 से 23 साल के बीच थी. मिरर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपी ने टैकोस में अपनी पत्नी के दिमाग का हिस्सा खाने और उसकी टूटी हुई खोपड़ी को ऐशट्रे के रूप में इस्तेमाल करने की बात कबूल की है.


उसने पीड़िता के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसे एक प्लास्टिक बैग में रख दिया. हत्या करने के दो दिन के बाद आरोपी ने अपनी सौतेली बेटी को अपना अपराध कबूल करने के लिए बुलाया. पीड़ित औरत की मां ने बताया की उसके दामाद ने अपनी बेटी को जानकारी दी कि वह आकर अपनी मां को ले जाए क्योंकि मैंने पहले ही उसे मार डाला है और उसकी बॉडी को काटकर बैग में डाल दिया है.
 
बेटी के शरीर को  छेनी और हथौड़े से काटा
पीड़िता की मां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके दामाद ने उनकी बेटी के शरीर को  छेनी और हथौड़े से काट डाला. आगे कहते हुए मां ने कहा कि उसने हत्या करने से पहले ड्रग्स को सेवन किया था. दामाद को शायद कुछ मानसिक समस्याएं भी थी, जिसे वो पीड़ित था.


परिवार ने दामाद पर पीड़ित की बेटियों के शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया. वहीं इस बीच पुलिस को जांच के दौरान उनके घर में एक काले जादू की वेदी भी मिली.


ये भी पढ़ें:Watch: पेटी में भरे पैसे और हथियारों से सजा बिस्तर... वैगनर चीफ के घर दिखा दिमाग हिला देने वाला नजारा, देखिए वीडियो