Mexico Bar Fire: मेक्सिको के सैन लुइस रियो कोलोराडो के एक बार में शनिवार (22 जुलाई) सुबह 1:33 बजे आग लग गई. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. सैन लुइस रियो कोलोराडो के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्होंने आग लगाने के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है, जिसे क्लब से मामूली विवाद की वजह से बाहर निकाल दिया गया था. इस कार्रवाई से गुस्साए शख्स ने क्लब में आग लगा दी.
सोनोरा अटॉर्नी जनरल ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि अमेरिका के सीमावर्ती शहर सैन लुइस एरिज़ोना के पास स्थित सैन लुइस रियो कोलोराडो के बार में आग लगने की घटना को अंजाम दिया गया. इस हादसे में एक दर्जन के करीब लोगों की जलकर मौत हो गई.
महिलाओं से कर रहा था बदसलूकी
सोनोरा के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो रोमुलो सालास चावेज़ ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मारे गए लोगों में एक 17 वर्षीय किशोर और एक महिला अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. चावेज़ ने कहा कि मैक्सिकन अधिकारी अभी भी यह पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं कि मरने वाली महिला के पास भी मैक्सिकन नागरिकता थी या नहीं.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आग लगाने वाले व्यक्ति ने हाई लेवल का नशा कर रखा था. बार में मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने संदिग्ध व्यक्ति को क्लब से बाहर निकाल दिया. कई चश्मदीदों ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति ने नशा करने के अलावा बार में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी भी कर रहा था, जिसके वजह से भी उसे बार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
जलता हुआ मोलोतोव कॉकटेल फेंक दिया
संदिग्ध व्यक्ति बार से निकालने के बाद दोबारा पहुंचा, वहां उसने एक जलता हुआ मोलोतोव कॉकटेल फेंक दिया. इसके बाद बार में आग लग गई और कई लोग जिंदा जल गए. अटॉर्नी जनरल ने शनिवार को कहा कि मुख्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.
चावेज़ के अनुसार कम से कम छह लोग घायल भी हुए. एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. वहीं दो को छुट्टी दे दी गई और अन्य तीन को इलाज के लिए अमेरिकी हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया.