Michelle Obama On Barack Obama: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा कापुराने दिनों को याद कर दर्द छलका है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, वह करीब एक दशक तक अपने पति को 'झेल' नहीं पाती थी. उन्होंने यह बयान  ब्लैक न्यूज स्टेशन रिवोल्ट टीवी पर दिया है. मिशेल ओबामा ने कहा कि बच्चों की परवरिश ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी तीन दशक की शादी पर असर डाला था.



मिशेल ओबामा ने कहा, "लोगों को लगता है कि मैं यह बोलकर बहुत चालाकी कर रही हूं. ऐसा लगता है कि 10 साल ऐसे थे जहां मैं अपने पति के साथ नहीं रह पाई". उन्होंने यह भी कहा कि आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब बच्चे छोटे थे, तो क्या हुआ होगा.


10 सालों तक रहे परेशान
मिशेल ओबामा बराक ओबामा के साथ अपनी शादी में आए असंतुलन के बारे में केली रॉलैंड, एच.ई.आर., विनी हार्लो और बियोंसे की मां टीना नोल्स-लॉसन के साथ बात कर रही थी. इस दंपति की दो बेटियां साशा और मालिया हैं, जो अब 20 साल की हो चुकी हैं. मिशेल ने कहा कि 10 साल तक हम दोनों अपना करियर बनाने के साथ बच्चों के परवरिश पर भी ध्यान देना होता था. 


मिशेल ने अपनी किताब में क्या लिखा है 
गार्जियन में प्रकाशित अपनी पुस्तक के बारे में बात करते हुए मिशेल ओबामा ने बताया कि कैसे उन्होंने और उनके पति बराक ओबामा ने सीखा कि पारिवारिक जीवन के लिए सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए क्या करना होगा. उनका कहना था कि जो कुछ भी जीवन में होता है उससे निपटने के लिए वह दोनों हमेशा तैयार रहते हैं. मिशेल ओबामा ने अपनी किताब के एक अंश में लिखा है, "आप सिस्टम और दिनचर्या स्थापित कर सकते हैं.