US Michigan High School Shooting: अमेरिका के मिशिगन हाई स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी में तीन छात्रों की मौत हो गई है जबकि एक टीचर समेत 8 लोग घायल हैं. हमले का आरोप एक 15 साल के छात्र पर है जो इसी स्कूल में पढ़ता है. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हमलावर के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया है. अधिकारियों ने स्कूल में कई खाली कारतूस भी बरामद किए हैं और यह माना कि लगभग 15-20 राउंड गोलियां चलाई गईं हैं. 


मिशिगन हाईस्कूल में हुआ फायरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सांत्वना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपने को खोया और असहनीय पीड़ा हुई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को अमेरिकी समय के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर सूचित किया गया कि उत्तर डेट्रोइट के उपनगर ऑक्सफॉर्ड टाउनशिप के ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल में एक बंदूकधारी है. ओकलैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से पिस्तौल बरामद की गई है. शेरिफ कार्यालय ने बताया कि उन्हें नहीं लगता है कि एक से ज्यादा हमलावर थे.






ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ (कानून प्रवर्तन अधिकारी) माइक मैककैबे ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्हें नहीं पता कि ऑक्सफोर्ड टाउनशिप के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में गोलीबारी करने वाले हमलावर की मंशा क्या थी. लगभग 22 हजार की आबादी वाला यह कस्बा डेट्रायट से करीब 30 मील की दूर पर स्थित है. 


उन्होंने बताया कि आपात फोन नंबर 911 पर स्कूल में हमलावर की सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर बाद 12 बजकर 55 मिनट पर मौके पर पहुंची. मैककैबे ने बताया कि अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अर्द्ध स्वचालित बंदूक मिली है. हालांकि, हमलावर की तत्काल पहचान जाहिर नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें:


US Shooting: टेक्सास के एक हाई स्कूल में गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की खबर


अमेरिका में Video कॉल पर बात कर रही मां के सिर में बच्चे ने गोली मारी- पुलिस