(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Microsoft पर अमेरिकी सरकार ने लगाया 165 करोड़ का जुर्माना, अवैध रूप से चुराया बच्चों का पर्सनल डेटा
Microsoft: आरोप है कि माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2015 से 2020 तक Xbox पर अकाउंट बनाने के प्रोसेस के दौरान बच्चों से लिए गए डेटा को उनके माता-पिता की अनुमति के बिना अपने पास रखा.
Microsoft Collect Child Data: अमेरिका स्थित एक टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को संघीय व्यापार आयोग (FTC) के आरोपों से निपटने के लिए 20 मिलियन डॉलर (165 करोड़) का भुगतान करना पड़ेगा. FTC ने सोमवार (5 जून) को इस बात की जानकारी दी. माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लगा है कि कंपनी ने अवैध रूप से बच्चों से उनके माता-पिता की सहमति के बिना व्यक्तिगत जानकारी चोरी की है.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने Xbox गेमिंग सिस्टम पर साइन अप करने वाले बच्चों के पर्सनल डेटा चोरी की है. उन्होंने पर्सनल डेटा को अपने पास रखने से पहले बच्चों के माता-पिता से किसी भी तरह की सहमति नहीं ली. इस पर अमेरिकी सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट पर ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम (COPPA) के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया.
कंपनी ने आरोपों का नहीं दिया जवाब
हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने FTC की ओर से लगाए गए आरोपों का तुरंत जवाब नहीं दिया है. FTC ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि Microsoft को अपने Xbox सिस्टम में चाइल्ड यूजर्स के गोपनीयता सुरक्षा में सुधार लाने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. FTC ने कहा कि वो ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम (COPPA) सुरक्षा को थर्ड पार्टी गेमिंग पब्लिशर को भेजेगा, जिसे Microsoft बच्चों का डेटा शेयर करता है.
FTC के कंज्यूमर प्रोटेक्शन ब्यूरो के डायरेक्टर सैमुअल लेवाइन ने कहा कि हमारी तरफ से प्रस्तावित आदेश माता-पिता के लिए Xbox पर अपने बच्चों की गोपनीयता को बनाए रखने में काम करेगा.
बच्चों के लिए है COPPA कानून
ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम (COPPA) कानून के मुताबिक, ऑनलाइन सर्विस और वेबसाइटों के लिए जरूरी होता है कि वो 13 साल से कम उम्र के बच्चों की पर्सनल जानकारी कलेक्ट करने से पहले उनके माता-पिता को सूचित करें. किसी भी तरह की जानकारी का इस्तेमाल करने से पहले भी बच्चों के माता-पिता से इजाजत मांगे.
Microsoft ने साल 2015 से लेकर 2020 तक Xbox पर अकाउंट बनाने के प्रोसेस के दौरान बच्चों से लिए गए डेटा को अपने पास रखा. उन्होंने इसके लिए बच्चों के माता-पिता से किसी भी तरह की अनुमति प्राप्त नहीं की.
ये भी पढ़ें:
US Plane Crash: रहयस्मयी विमान का पीछा कर रहा था अमेरिकी जेट, अचानक हुआ क्रैश, 4 लोगों की मौत