माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर की दुनिया का आज बेहद ही जाना पहचाना नाम है. इस कंपनी ने पूरी दुनिया में कंप्यूटर की लोकप्रियता को चरम पर पहुंचाया. Microsoft Corporation को बिल गेट्स और उनके बचपन के दोस्त पॉल एलन ने 4 अप्रैल, 1975 को स्थापित किया था. 4 अप्रैल यानी सोमवार को ही इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी ने अपने अस्तित्व के 47 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बिल गेट्स की ओर से सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है. उन्होंने कंपनी की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए लिखा कि लोगों को सशक्त बनाने के लिए कंपनी निरंतर काम कर रही है.
बिल गेट्स ने शेयर किया पुराना वीडियो
बिल गेट्स ने अपना पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें उन्हें सालों पहले माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में एक कुर्सी पर कूदते हुए देखा जा सकता है. गेट्स ने कंपनी के 47 साल पूरे करने के मौके पर लिखा, "हर डेस्क पर और हर घर में कंप्यूटर के माइक्रोसॉफ्ट के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए इसने छलांग लगाई है. मुझे गर्व है कि कंपनी हर व्यक्ति और संगठन को और अधिक हासिल करने के लिए सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है."
बिल गेट्स ने 2000 में छोड़ दिया था कंपनी के सीईओ का पद
कोरोना महामारी के दौरान घर से काम करने और सीखने के तौर तरीकों में बदलाव के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सॉफ़्टवेयर और बेहतर सेवाओं के जरिए अधिक यूजर्स को आकर्षित किया है. गेट्स ने 2000 में कंपनी के सीईओ के रूप में यह कहते हुए पद छोड़ दिया था कि वह बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के परोपकारी कार्यों पर ध्यान फोकस करना चाहते हैं. उन्होंने 2008 में Microsoft में अपनी पूर्णकालिक भूमिका छोड़ दी, लेकिन मार्च 2020 तक अपनी बोर्ड सीट पर बरकरार रहे.
ये भी पढ़ें: