Microsoft Server Down : माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई दिक्कत ने किसी एक देश को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को ठप कर दिया है. बैंकिंग सर्विसेज, एयरलाइंस सर्विसेज, टेलीकम्यूनिकेशन, रेलवे, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी और रेडियो चैनल्स, ऑनलाइन स्टोर से लेकर हॉस्पिटल सेवा सहित 8 बड़े सेक्टर्स के काम को बड़ी हद तक प्रभावित किया है. अमेरिका हो या कनाडा, ऑस्ट्रेलिया हो या ब्रिटेन, कोई भी देश माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई दिक्कत से अछूता नहीं है. भारत भी बुरी तरह से प्रभावित है. 


आइए हम यहां जानते हैं कि किस देश में क्या क्या दिक्कतें अभी सामने आ चुकी हैं.


शेयर बाजार प्रभावित, उड़ानें रोकीं


ब्रिटेन : ब्रिटेन में सर्वर डाउन होने की वजह से एयरलाइंस, शेयर बाजार, बैंकिंग सुविधाएं तक प्रभावित हैं. यहां तक की लंदन का स्काई न्यूज चैनल का प्रसारण तक रुक गया है. ब्रिटेन में ट्रेन कंपनियों का ऑपरेशन रुकने की आशंका पैदा हो गई है. एक बड़ी ट्रेन कंपनी ने कहा कि बड़े स्तर पर आईटी की दिक्कतें आ रही हैं.इससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है.


इमरजेंसी सेवाओं पर भी पड़ रहा असर
अमेरिका : अमेरिका के अलास्का, एरिजोना, इंडियाना, मिनेसोटा, न्यू हैम्पशायर और ओहियो समेत कई राज्यों में 911 सेवाएं बाधित हुईं. यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने दुनियाभर में अपनी उड़ानों को रोक दिया है. इनकी जो भी फ्लाइट उड़ान में हैं, उन्हें छोड़कर कोई भी विमान फिलहाल उड़ान नहीं भरेगा. अमेरिका के अलास्का में आपातकालीन फोन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है. अलास्का की पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि पूरे राज्य में इस फोन सेवा से जुड़े कॉल सेंटर में काम बंद हो गया है.


भारत में भी उड़ानें प्रभावित, शेयर बाजार पर असर
भारत : राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट प्रशासन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आईटी संकट की वजह से कुछ सेवाओं पर असर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, वह अपने संपर्क में हैं, ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके. वहीं, भारत में शेयर बाजार पर भी इसका थोड़ा असर देखने को मिला है. कई ब्रोकिंग फर्म में टेक्नीकल दिक्कतों के कारण लोग अपने शेयर खरीद बेच नहीं पा रहे हैं. एयरलाइन इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा, विस्तारा ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है.


ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में एयरपोर्ट पर लोगों लगी भीड़


ऑस्ट्रेलिया में एयरलाइंस, टेलीकम्युनिकेशन, बैंक और मीडिया संस्थानों के कंप्यूटर सिस्टम में खराबी होने के कारण उनकी सेवाएं बाधित हो गईं. न्यूज़ीलैंड के कुछ बैंकों ने कहा कि वे भी ऑफलाइन हैं. ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डों पर ज्यादा दिक्कतें हैं. यहां लोगों की लंबी कतारें लग गई हैं. कुछ यात्री फंस गए हैं, क्योंकि ऑनलाइन चेक-इन सेवाएं और सेल्फ सर्विस को बंद कर दिया गया है. मेलबर्न में यात्रियों को चेक-इन के लिए एक घंटे से ज्यादा समय तक कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है.


जर्मनी में बर्लिन एयरपोर्ट ने शुक्रवार सुबह कहा कि तकनीकी खराबी के कारण चेक-इन में देरी होगी. समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि उड़ानें अगले दिन सुबह 10 बजे तक निलंबित कर दी गई हैं, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी. कनाडा में भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसल करने और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की खबरें आई हैं.


ये भी पढ़ें : Microsoft Server Down : पलक झपकते ही दुनियाभर में बंद हुए न्यूज़ चैनल से लेकर कंप्यूटर तक, स्क्रीन नीली होते ही दुनिया कैसे हुई ठप