(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बहार, देखें वीडियो
Microsoft Server Down Memes: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है, लोग जमकर फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं.
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर इस समय डाउन हो गया है, ऐसे में दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट पर चलने वाले लैपटॉप की स्क्रीन ब्लू हो जा रही है और रिस्टार्ट के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. कोई किसी फिल्म का डॉयलॉग तो कोई कुछ और शेयर कर रहा है.
मीम्स में सबसे अधिक यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि इससे आईटी के क्षेत्र में काम करने वालों को छुट्टी मिल गई है. सब फ्री हो गए हैं, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ही डाउन हो गया है.
#Microsoft #Windows #crowdstrike
— Ex Bhakt (@exbhakt_) July 19, 2024
IT Employees right now 😂😂😂 pic.twitter.com/CpW6kbBzKr
एक यूजर ने साउथ इंडियन मूवी के डांस का शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए आईटी वालों के मूड के बारे में बताया है. इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में 70 हजार से अधिक लोगों ने देखा है.
लाइनेक्स यूजर शहंशाह की भूमिका में
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कंपनियों में आज छुट्टी के जैसा माहौल है, लैपटॉप की स्क्रीन ब्लू हो गई है. इसके साथ ही यूजर ने पूछा कि क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है ? आगे लिखा, यह ग्लोबल इश्यू है.' एक अन्य यूजर ने किसी सिनेमा का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति मेज पर लेटकर सिगरेट पी रहा है. इस चित्र में यूजर ने लाइनेक्स यूजर को शंहशाह के तौर पर दिखाने का प्रयास किया है.People in Office across the world right now after watching their laptop screen turn blue thanks to global crowdstrike outage! #Microsoft #Crowdstrike pic.twitter.com/F0XAkBI0cW
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) July 19, 2024बगैर माइक्रोसॉफ्ट के मानवों की आदिमानव से तुलना
प्रयाग तिवारी नाम के एक यूजर ने आदिमानवों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'माइक्रोसॉफ्ट और बगैर इंटरनेट के मानवों की स्थिति आदिमानवों की तरह है.' प्रयाग तिवारी यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि बगैर लैपटॉप और इंटरनेट के मानवों की स्थिति आदिमानवों के समान है.आइटी के छात्रों की मौज
एक अन्य शख्स ने पांडा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई पांडा कुर्सी पर बैठकर कुछ खा रहा है. इस यूजर ने यह बताने का प्रयास किया है कि माइक्रोसॉफ्ट के बंद होने के बाद आईटी के क्षेत्र में काम करने वाले बैठकर स्वादिष्ट नाश्ता कर रहे हैं.Humans without internet. #Microsoft pic.twitter.com/jPAZMg0EFr
— Prayag (@theprayagtiwari) July 19, 2024